बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे को लेकर हुए बवाल में मंदसौर निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को मुठभेड़ में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी करके न्याय की मांग की है.
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफजल हैं. सरफराज और तलीम की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो दोनों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.
नानपारा सीएचसी के डॉ. अरशद सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस घायल अवस्था में सरफराज और तालीम को लेकर आई थी. दोनों के पैर में गोली लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों के पैर में गोली फंसी हुई है. हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है.
हत्यारोपी नेपाल भागने की फिराक में थे:बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास मुठभेड़ हुई. उधर, बुधवार की रात एक और आरोपी जहीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस राम गोपाल की हत्या में अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम गोपाल की मौत गोली लगने से:मुठभेड़ में पकड़े गए दो आरोपियों को बहराइच जिला अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. राम गोपाल मिश्रा की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. उसके गांव के लोग बता रहे थे कि उसे तलवार से मारा गया, करंट दिया गया. इस पर एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात उजागर हुई है. बाकी सब अफवाह है.
अब्दुल हमीद के घर से राम गोपाल पर हुई थी फायरिंग:बताया जा रहा है कि राम गोपाल पर फायरिंग अब्दुल हमीद के घर से हुई थी. उसका नेपाल से कनेक्शन है. अब्दुल हमीद के एक बेटे की नेपाल में ससुराल है. वहां पर भी सर्राफ का काम करते हैं. महाराजगंज की स्थितियों की बात करें तो महाराजगंज इलाके में स्थितियां अभी सामान्य हैं लेकिन, तनाव बरकरार है. एसटीएफ, एलआयू और अन्य जांच एजेंसियां अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.
अब्दुल हमीद की बेटी बोली- हमें डर है, कहीं पुलिस एनकाउंटर न कर दे:अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार का कहना है कि बुधवार की शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था. मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है.
सीएमओ बोले, पैर के अगूंठों में चोट:सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि राम गोपाल के शरीर पर 25 से 30 जगह चोट के निशान मिले हैं. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत की बात सामने आ रही है. उसकी बाई आंख के ऊपर किसी चीज के लगने के कारण बड़ा कट का निशान है. पैर के अंगूठों में चोट है. नाखूनों का कुछ हिस्सा गायब है. करंट लगने की बात पर उन्होंने कहा कि ज्यादा डिटेल पोस्टमार्टम करने वाली टीम ही दे पाएगी.
बहराइच जिला सूचना अधिकारी लखनऊ मुख्यालय अटैच:इस बीच बहराइच के जिला सूचना अधिकारी को हिंसा के बाद लखनऊ मुख्यालय संबंध कर दिया गया है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उन्हें कार्य मुक्त कर दिया है. अभी उनकी जगह श्रावस्ती के सहायक निदेशक रवि कुमार वर्मा को कार्यभार सौंपा गया है. सूचना अधिकारी को लखनऊ भेजे जाने के संबंध में अभी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.