बहराइच: जनपद के महसी महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति पर पत्थर बाजी के बाद हुए विरोध में क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था. इसमें एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे जिले में जगह-जगह बवाल शुरू हो गया था. 13 अक्टूबर हुई को हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल छह और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी. हिंसा के दौरान रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है. अब हत्या और आगजनी के षड्यंत्र में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है.