एसपी बद्दी इलमा अफरोज जानकारी देते हुए। सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी में कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली एनआर एरोमा कंपनी में शुक्रवार दोपहर बाद से लगी आग फिलहाल बुझ चुकी है, लेकिन अभी भी अपनों की तलाश में लोग यहां पर इंतजार कर रहे हैं. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन था 4 लोगों की तलाश अभी भी बाकी है, लेकिन आज दिन भर मौसम खराब होने के चलते भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान जदोजहद करते रहे लेकिन आज कोई भी व्यक्ति जवानों को नहीं मिल पाया है.
तीसरे दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं मिल पाए लापता कर्मचारी तीसरे दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं मिल पाए लापता कर्मचारी: डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते थे, ताकि आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया था मौसम खराब होने की वजह से बीच-बीच में ऑपरेशन रोकना पड़ा, लेकिन लगातार लोगों की तलाश जारी रही अब फिर से यहां पर आज रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल फॉरेंसिक टीम लगातार मौके पर साक्ष्य जुटा रही है. वहीं, आज सेंटर फॉरेंसिक टीम भी चंडीगढ़ से बद्दी के झाड़माजरी में पहुंचेगी. टीम पता लगाएगी की आग लगने के क्या कारण रहे हैं किस तरह से आग यहां पर भड़की थी इसको लेकर जांच की जाएगी. वहीं, आज उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचेंगे.
पुलिस ने घटना स्थल से लिए सैंपल जांच के लिए भेजे, मौके पर मिले है बॉडी पार्ट्स: एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने सैंपल लिए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, कंपनी के भीतर कुछ बॉडी पार्ट्स भी नजर आए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल मामले को लेकर जहां जारी है. अंदर गैस और आग होने की वजह से बॉडी पार्ट्स निकालने और रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कत आ रही है.
अभी तक 30 का हुआ रेस्क्यू, पांच की मौत: बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाले उद्योग में आग लगने की घटना सामने आई थी जिस समय यह घटना पेश आई उस समय कंपनी के भीतर 70 से 80 कर्मचारी मौजूद थे, कुछ एक लोगों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई तो कुछ वहीं पर फंसे रह गए. अबतक 30 लोगों का रेस्क्यू प्रशासन की ओर से इस घटना में किया गया है. वहीं 5 लोगों की मृत्यु इस मामले में अभी तक हुई है.
दिनभर अपनों की तलाश करते रहे परिजन:वहीं, आज दिनभर लापता हुए लोगों के परिजन अपनों की तलाश में इंतजार करते रहे और आरोप लगाते रहे की कंपनी की लापरवाही की वजह से वे आज अपनों को खो चुके हैं, समय रहते यदि कर्मचारियों को बाहर निकल गया होता तो शायद उनकी जान बच जाती लेकिन लापरवाही यहां पर बरती गई है.
पुलिस ने घटना स्थल से लिए सैंपल जांच के लिए भेजे, मौके पर मिले है बॉडी पार्ट्स SIT कर रही मामले की जांच, फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य:बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी इस मामले में अभी तक हो चुकी है. वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीसी सोलन अजय यादव जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम के रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस कारण से यहां पर आग लग पाई है. बहरहाल सरकार ने दावा किया है कि यहां पर प्रभावितों को और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बद्दी झाड़माजरी फैक्ट्री अग्निकांड: 4 लोगों की तलाश में तीसरे दिन रेस्क्यू जारी, कंपनी मालिक हो चुका है गिरफ्तार