रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चल गया है कि उनकी लोकप्रियता कम हो रही है, इसलिए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब भी मै दिल्ली जाता हूं तो वहां रह रहे झारखंड के लोगों से बात होती है. मरांडी ने कहा, "झारखंड के हजारों प्रवासी दिल्ली में रहते हैं. दिल्ली आने के दौरान, वे व्यक्तिगत रूप से और मोबाइल पर मुझे बताते रहते हैं कि नालियों की सफाई न होने के कारण पहली मंजिल तक के घरों में बारिश का पानी घुसने से नारकीय स्थिति पैदा हो गई है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है, उनके वाहन पानी में डूब कर बर्बाद हो रहे हैं और बिजली-पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने का दर्द है."
उन्होंने कहा, "केजरीवाल सरकार के कामकाज और आप पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार के एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने की खबरों से लोग बेहद नाराज और परेशान हैं. इन्हीं कारणों से अरविंद केजरीवाल को एहसास हो गया है कि वे जितने लंबे समय तक सत्ता में रहेंगे, उनकी लोकप्रियता उतनी ही कम होती जाएगी.
उन्होंने कहा कि "जब आदमी देखता है कि स्थिति हमारी कमजोर हो रही है और वो नाटक करने में कितने माहिर है. झूठ बोलने में भी कितने माहिर हैं. तो शायद हमलोग देहात में कहते हैं न कि कहावत है, गिरगिट भी वैसा रंग नहीं बदलता है, जितना वो अपना रंग बदल देते हैं."