उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास को अस्पताल से छुट्टी, चार दिनों से मेदांता में थे भर्ती - Mahant Nritya Gopal Das discharged

अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत में सुधार होने के बाद उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. चार दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

Etv Bharat
अस्पताल से छुट्टी के बाद डॉक्टरों के साथ महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. महंत पिछले चार दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन, सेप्टीसीमिया के साथ ही खाने को लेकर भी समस्या थी. उन्हें बेहोशी के दौरे आ रहे थे. इस दौरान वह तीन दिन आईसीयू में भी भर्ती रहे. चौथे दिन सेहत में सुधार होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास जी को बीते 8 सितंबर को अस्पताल लाया गया था. मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया. इलाज से दूसरे दिन से ही उनकी सेहत में काफी सुधार होने लगा. महंत खाने खाने लगे. साथ ही वह शिष्यों और शुभचिंतकों से बात करने लगे.

मेदांता अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के निदेशक डॉ. दिलीप दूबे, क्रिटिकल केयर के सीनियर कंसल्टेंट और इंचार्ज डॉ. पुष्पेन्द्र सांगवान ने बताया कि बीते आठ सितंबर को महंत नृत्यगोपाल दास जी को बेहद नाजुक हालत में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से लाया गया. यूरिन ट्रैक में संक्रमण बढ़ रहा था.
सेप्टीसिमिया का खतरा बढ़ रहा था. रात में ही आईसीयू में एक्सपर्ट की निगरानी में उन्हें रखा गया. इलाज शुरू हुआ. दो दिन में ही वह खतरे से बाहर आ गए. मंगलवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इससे पूर्व भी महंत पांच बार मेदांता अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ मेदांता के ICU में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details