दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी बोले- ये तीन मंदिर हमें मिल जाएं तो किसी मुद्दे को नहीं उठाएंगे - Gyanvapi Case

Govind Dev Giri Maharaj: अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के तमाम संत वहां मौजूद थे. 500 सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है.

Ayodhya Ram Mandir trust treasurer
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी

By ANI

Published : Feb 5, 2024, 10:34 AM IST

पुणे: अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने काशी, मथुरा को लेकर बात कही है. पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के धार्मिक स्थलों के मिलने के बाद हम लोग किसी अन्य मंदिरों के जुड़े मामलों को नहीं उठाएंगे. हमलोग इन मुद्दों को छोड़ देंगे.

उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मैंने पहले ही बताया है कि तीन मंदिर शांति से मिलने के बाद हम किसी और मंदिरों की तरफ नहीं देखेंगे. गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि हम लोगों को भविष्य में रहना है. हमें भूतकाल में नहीं रहना है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि देश का भविष्य अच्छा होना चाहिए इसलिए ये लोग ईमानदारी से ये तीन मंदिर (अयोध्या, काशी, मथुरा) हमें प्रेम और प्रसन्नता के साथ सौंप दें, हम लोग सभी पुरानी बातों को भूल जाएंगे.

बता दें, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज के 75वें जन्मदिवस के मौके पर रविवार 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच देश के कई धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में वे पुणे में थे. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में आरएसएस चीफ मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

पढ़ें:जेएनयू में जगदीप धनखड़ बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से 500 साल का दर्द हुआ खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details