अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भदरसा में किशोरी के साथ हुए गैंग रेप के मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर गुरुवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई. मोईद खान से जुड़ी अवैध कब्जे की जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर योगी का बुलडोजर चल गया.
अयोध्या गैंग रेप कांड में आरोपी मोईद खान की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. मोईद खान की ओर से सड़क के किनारे बनाए गए दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर अवध तरीके से निर्माण कराए जाने के साथ तालाब की जमीन पर भी कब्जा किया गया था. दो विभाग की पैमाइश के बाद बुलडोजर की कार्रवाई कर उसे गिरा दिया गया.
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को लेकर बताया जा रहा है कि पीछे तालाब की भूमि पर कब्जा किया गया था, तो वहीं आगे की बनी बिल्डिंग बिना किसी नक्शा पास किए तैयार की गई थी. इसको लेकर राजस्व विभाग, विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को धराशायी कर दिया गया.
एसडीएम सोहावल के मुताबिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहले ही खाली करा लिया गया था. इस बिल्डिंग में चल रहे पंजाब नेशनल बैंक को भी खाली करा दिया गया था. वहीं इस बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही.
दरअसल, गैंगरेप के आरोपी सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान पर आरोप है कि उसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इससे पहले आरोपी की बेकरी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि, मोईद खान के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी का नेता होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है.