उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ऐसी खबर कि कलेजा फट जाए... मां ने 2 बेटों को मौत होने तक नदी में डूबोया, तीसरे को बीच धार में फेंका; चौथा बच निकला - Mother killed 3 children - MOTHER KILLED 3 CHILDREN

जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेरहम मां ने अपने ही हाथों 3 मासूम बच्चों की हत्या कर दी. दो बच्चों को नदी में तब तक डूबोए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. जबकि डेढ़ साल के एक बच्चे को उठाकर सीधे नदी में फेंक दिया.

जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 10:25 PM IST

तीन बच्चों की हत्या करने का मां ने किया खुलासा (Video Source ETV BHARAT)

औरैया: कहते हैं दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है, जो अपने बच्चों के लिए सबसे ताकतवर इंसान से भी भिड़ने के लिए तैयार रहती है. लेकिन यूपी के औरैया में गुरुवार सुबह जो एक मां ने जो दिल दहला लेने वाली घटना को अंजाम दिया, उसको देखकर और सुनकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया. जिले के फफूंद थाना इलाके के आगा बरौआ निवासी प्रियंका ने अपने ही 3 बच्चों माधव(4), आदित्य(6) और डेढ़ साल के मंगल को पानी में डुबोकर मार डाला. और 8 साल के चौथे बेटे सोनू को भी मारने वाली थी लेकिन सोनू ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कस्टडी में महिला ने जो अपने बच्चों की हत्या के कारण जो बताए, उसके सुनकर हर कोई चौंक गया.

बेरहम मां, जिसने अपने ही तीन बच्चों को मार डाला. (photo credit etv bharat)

प्रियंका ने पुलिस को बताया कि, उसकी शादी इटावा जिले के रहने वाले अश्वनी के साथ हुई थी. डेढ़ साल पहले ही पति अश्वनी की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद बाद वह करीब सालभर तक अपने ससुराल में रही, अभी छह महीने पहले वह अपने मायके में रही. लेकिन आर्थिक तंगी और अकेले 4 बच्चों की परवरिश करने में प्रियंका को मुश्किल हो रही थी. जिसके बाद उसने अपने देवर आशीष के साथ रहने की ठान ली. एक महीने पहले ही वह अपने देवर अशीष के साथ बनारसीदास मोहल्ले में रहने लगी थी.

आठ साल का चौथा बच्चा बच निकला (PHOTO Source ETV BHARAT)
चार बच्चों में सिर्फ बड़ा बच्चा बचा (PHOTO Source ETV BHARAT)

इस दौरान देवर-भाभी के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगी. देवर आशीष प्रियंका को तो अपने साथ रखने को राजी था. लेकिन उसके 4 बच्चों को साथ रखने को लेकर अकसर दोनों में कहासुनी होती रहती थी. बुधवार की रात बच्चों को लेकर प्रियंका और आशीष के बीच फिर लड़ाई हुई. जिससे गुस्साई प्रियंका गुरुवार सुबह अपने बच्चों को लेकर ऑटो से निकली थी. जिसके बाद उसने फफूंद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले केशमपुर घाट पर अपने दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया. उसके बाद उन्हें बंबा नदी में डुबो दिया और तब तक डुबोए रखा जब तक उनकी जान नहीं चली गई. तीसरे बच्चे ने मां को ऐसा करता देख मौके से भाग निकला. जिससे उसकी जान बच गयी.

जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है (video credit etv bharat)

लोगों के चिल्लाने पर प्रियंका ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को भी जिंदा ही नदी में फेंक दिया, और खुद मौके से फरार हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को घाट पर दो बच्चों के शव ही बरामद हुए थे. कुछ समय बाद पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका की निशानदेही पर एक और बच्चे का शव बरामद किया गया. वहीं चौथे बेटे सोनू को उसके नाना नानी के सुपुर्द कर दिया. वहीं अपने ही बेटों को कत्ल करने वाली मां को पुलिस ने जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: औरैया के XEN निलंबित, DM ने शासन से की थी ये शिकायत - Auraiya XCN suspended

Last Updated : Jun 27, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details