गुरुग्राम: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उसकी पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया हैं. पुलिस ने तीनों को अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु व्हाइटफील्ड डिवीजन के डीसीपी शिवकुमार ने इसकी जानकारी दी.
अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: बता दें कि अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उन्होंने डेढ़ घंटे का लाइव किया था. जिसमें अतुल सुभाष ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे. वीडियो के साथ अतुल ने 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. वीडियो और सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने शादी से लेकर पत्नी से विवाद की पूरी कहानी को विस्तार से बताया था.