अटिंगल: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले का प्रयास किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री को किसी तरह की चोट या हानि नहीं पहुंची. आरोप है कि हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. इसे राजनीति से प्रेरित हमला बताया जा रहा है.
केरल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पर हमले की कोशिश - Lok Sabha Election2024
Kerala Attempt to attack on Muraleedharan: केरल की अट्टिंगल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन हमले की कोशिश. बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर हमले की कोशिश की.
Published : Apr 11, 2024, 10:05 AM IST
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के पल्लीक्कल ग्राम पंचायत के कोट्टियम मुक्कू के पास पाकलक्कुरी में बुधवार शाम 7.30 बजे प्रचार अभियान में जुटे थे. वह इस संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और केंद्रीय मंत्री पर हमले की कोशिश की. इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आरोप है कि तीनों हमलावर केरल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएम से जुड़े हैं. घटना के बाद अभियान आधे घंटे के लिए रोक दिया गया और बाद में पल्लीक्कल पुलिस के पहुंचने के बाद फिर से शुरू हुआ. वी मुरलीधरन ने कहा कि हमलावर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहना चाहिए. उन्होंने घटना की जांच की मांग की. अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट है. यहां कुल मतदाता 717442 हैं. यहां मतदान के दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.