ETV Bharat / state

रोहिणी में आभूषण विक्रेता से काला जठेड़ी के नाम पर मांगी रंगदारी, दहशत में परिवार - EXTORTION DEMAND

दिल्ली में जबरन वसूली, रंगदारी की मांग में इजाफह. काला जठेड़ी का नाम लेकर मांगी रंगदारी.

Jewelers in Delhi's Rohini were asked to pay extortion money in the name of Kala Jathedi
दिल्ली के रोहिणी में ज्वैलर्स से काला जठेड़ी के नाम पर रंगदारी की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रोहिणी में एक आभूषण विक्रेता से काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला पेश आया. रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. धमकी के बाद ज्वेलर्स के परिवार में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामला रोहिणी के सेक्टर 20 का है.

पुलिस के मुताबिक बीते कुछ समय से दिल्ली में गैंगस्टर्स द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गैंगस्टर्स के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है, जहां गोलीबारी की वारदात को भी अंजाम दिया जा रहा है. दरअसल, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बीते 6 नवंबर उनके नंबर पर अंतर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया था और काला जठेड़ी के नाम पर फिरौती की मांग की.

अंजाम भुगतने की धमकी

इतना ही नहीं कॉलर ने साफ कहा कि अगर पुलिस में कोई शिकायत देगा तो उससे कुछ नहीं होगा. कॉलर ने फिरौती की रकम न देने पर भारी अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. पीड़ित के अनुसार कॉलर ने उसे पैसे के लिए 2 दिन का समय दिया. हालांकि कॉल के दौरान उसने किसी राशि का जिक्र नहीं किया. पीड़ित आभूषण विक्रेता ने जब इसकी शिकायत पुलिस को दी तो शुरुआत में पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि अब पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़ित परिवार लगातार अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: नांगलोई में बीच बाजार फायरिंग कर बदमाशों ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, सामने आया इस गैंगस्टर का नाम

Delhi: दिल्ली के रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, रंगदारी की पर्ची फेंककर फरार हुए बदमाश

'5 करोड़ दो वरना इलाज कर दूंगा, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं', दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी - Lawrence Bishnoi Gang Threats

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रोहिणी में एक आभूषण विक्रेता से काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला पेश आया. रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. धमकी के बाद ज्वेलर्स के परिवार में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामला रोहिणी के सेक्टर 20 का है.

पुलिस के मुताबिक बीते कुछ समय से दिल्ली में गैंगस्टर्स द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गैंगस्टर्स के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है, जहां गोलीबारी की वारदात को भी अंजाम दिया जा रहा है. दरअसल, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बीते 6 नवंबर उनके नंबर पर अंतर्राष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया था और काला जठेड़ी के नाम पर फिरौती की मांग की.

अंजाम भुगतने की धमकी

इतना ही नहीं कॉलर ने साफ कहा कि अगर पुलिस में कोई शिकायत देगा तो उससे कुछ नहीं होगा. कॉलर ने फिरौती की रकम न देने पर भारी अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. पीड़ित के अनुसार कॉलर ने उसे पैसे के लिए 2 दिन का समय दिया. हालांकि कॉल के दौरान उसने किसी राशि का जिक्र नहीं किया. पीड़ित आभूषण विक्रेता ने जब इसकी शिकायत पुलिस को दी तो शुरुआत में पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि अब पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़ित परिवार लगातार अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: नांगलोई में बीच बाजार फायरिंग कर बदमाशों ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, सामने आया इस गैंगस्टर का नाम

Delhi: दिल्ली के रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, रंगदारी की पर्ची फेंककर फरार हुए बदमाश

'5 करोड़ दो वरना इलाज कर दूंगा, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं', दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी - Lawrence Bishnoi Gang Threats

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.