मालदा : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कार का शीशा टूटने की खबर आई. कांग्रेस पार्टी ने इसपर सफाई दी है. पार्टी के अनुसार मालदा में राहुल से मिलने बड़ी भीड़ आई थी. इस भीड़ में एक महिला राहुल से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से ब्रेक लगाई गई. तभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का शीशा टूट गया. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका गया, जिसकी वजह से शीशा टूट गया.
प.बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया... इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य हैं.'
हालांकि, थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर सफाई दे दी.
आपको बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी यात्रा प.बंगाल में है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राहुल का काफिला मालदा के लभा पुल के पास पहुंचा था, उसी समय भीड़ बेकाबू हो गई. थोड़ी देर में ही राहुल गांधी जिस एसयूवी पर बैठे हुए थे, उसके पीछे का शीशा पूरी तरह से टूट गया.