मुंबई:महाराष्ट्र के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की आज काउंटिंग जारी है. अब सामने आए शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इस बीच में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारी कर ली गई है. साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सेलेब्रेशन की तैयारियां चल रही. यहां भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं.
जैसे-जैसे चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना के गठबंधन महायुति ने मिलकर चुनाव लड़ा है. महागठबंधन के घटक दल भाजपा ने पहले ही भरोसा जताया था कि राज्य में बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी.
महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन होगा फिलहाल इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है, इसलिए भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही है.