छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कौन मारेगा रायपुर दक्षिण सीट पर बाजी, होगा चमत्कार या बरकरार रहेगा बीजेपी का इतिहास - ASSEMBLY ELECTION 2024

बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा कल पता चलेगा.

Raipur South Assembly Seat
कौन मारेगा रायपुर दक्षिण सीट पर बाजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 6:52 PM IST

रायपुर: शनिवार 23 तारीख को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हार जीत के लिए वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती रायपुर के सेजबहार गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होनी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरु होगा. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का जो पुराना ट्रेंड रहा है उसके मुताबिक तीन से 4 घंटों के भीतर नतीजे साफ हो जाएंगे. रायपुर दक्षिण सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी का कांग्रेस के आकाश शर्मा से है.

बीजेपी और कांग्रेस की धड़कनें तेज: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 1 लाख 35 हजार वोट पड़े हैं. पिछली बार की तुलना में 11 फीसदी के करीब मतदान इस बार कम रहा है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही दोनों दलों ने अपनी अपनी जीत के दावे करने शुरु कर दिए. शनिवार को जब नतीजे सामने आएंगे तब ये साफ हो जाएगा कि किसके दावों में दम है, किसके दावे हवा हवाई साबित हुए. बीजेपी को जहां भरोसा है कि इतिहास बरकरार रहेगा वहीं कांग्रेस का दावा है कि इस बार नतीजे सब को चौकाएंगे.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास: दक्षिण विधानसभा सीट पर जबतक बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल खड़े होते रहे, वो इस सीट से अजेय बने रहे. पहली बार इस विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल की जगह सुनील सोनी खड़े हुए हैं. सुनील सोनी के पास भी राजनीति का लंबा तजुर्बा रहा है. रायपुर महापौर और सांसद का पद भी वो संभाल चुके हैं. जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए बीजेपी नेताओं की फौज ने इस पर प्रचार किया है. खुद सुनील सोनी ने अंतिम दौर में डोर टू डोर प्रचार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया.

आकाश शर्मा दे रहे कड़ी टक्कर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से अपने नाम का ऐलान होते ही आकाशा शर्मा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. एनएसयूआई से आने वाले आकाश शर्मा तेज तर्रार युवा नेता हैं. युवा कांग्रेसियों पर उनकी पकड़ काफी अच्छी है. आकाश शर्मा के प्रचार के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला है. पीसीसी दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने आकाश के लिए वोट मांगे. खुद भूपेश बघेल ने भी जनसभाओं के जरिए कांग्रेस को जिताने की अपील की है.

पिछली बार के आंकड़े:विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा. बृजमोहन अग्रवाल ने 67000 वोटों से जीत दर्ज किया. बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से हमेशा रिकार्ड वोटों से जीतते रहे हैं. पर उपचुनाव में इस बार हार और जीत के बीच का अंतर कम होने की संभावना जताई जा रही है.

राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी: कल सुबह 8 बजे से होने वाली वोटों की गिनती के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद 8.30 बजे से EVM में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी. मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती 19 राउण्ड में पूरी होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है. मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाइजर, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का कौन बनेगा विजेता, ज्योतिष की नजर में किसका पलड़ा भारी
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 50.50 फीसदी मतदान, 23 को आएंगे नतीजे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटिंग से जुड़ी अहम जानकारी, इन दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान
रायपुर उपचुनाव का दंगल, प्रचार का दौर थमा, 13 नवंबर को मतदान की बारी
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार, सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया प्रचार, सुनील सोनी ने भी मांगे वोट
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, आज भाजपा की नामांकन रैली, जानिए अबतक कितने प्रत्याशी ने पर्चा भरा
''मेरे चेहरे के बिना नहीं लड़ा जा सकता है चुनाव'': बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस बदलेगी इस बार इतिहास, टिकट मिलने के बाद बोले आकाश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details