करीमगंज:असम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. खबर करीमगंज जिले से है, जहां भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि, मंगलवार को असम राज्य आपदा प्रबंधन की बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक अकेले करीमगंज जिले में 96 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, असम के 14 जिलों के 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं.
करीमगंज जिले के बदरपुर की घटना दुखद है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के बदरपुर के बेंडरगोल इलाके के ताजूरताल गांव में भारी बारिश के कारण मंगलवार रात को भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. फिलहाल बदरपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. वहीं भूस्खलन के बाद SDRF की मलबे से शवों को निकालने का काम कर रही है. भूस्खलन में मरने वालों वालों में अब्दुल करीम की 55 वर्षीय पत्नी रायमुन नेसा, 18 साल की बेटी साहेदा खानम, 16 साल की जाहेदा खानम, 11 वर्षीय हमीदा खानम और 3 साल का पोता मेहेदी हसन शामिल हैं. यह दुखद घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है.