झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान, कहा-मेरे लिए डेमोग्राफी चेंज जीने-मरने का मुद्दा - Assam CM Himanta Biswa Sarma

Assam CM Himanta in Ranchi. झारखंड दौरे पर पहुंचे असम के सीएम ने डेमोग्राफी चेंज पर अपनी बातें रखी हैं.उन्होंने असम के उदाहरण देते हुए कुछ आंकड़े पेश किए हैं.साथ ही झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान दिया है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
रांची में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:02 PM IST

रांची:असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने डेमोग्राफी चेंज को लेकर चल रही सियासत के बीच बड़ा बयान दिया है. रांची में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असम में 1951 में मुस्लिम आबादी 12% थी और वर्तमान समय में 40% हो गई है. साथ ही असम में कई जिले बदल गए हैं, इसलिए मेरे लिए डेमोग्राफी चेंज जीने और मरने का मुद्दा है.

रांची में बयान देते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संथाल परगना में भी हो रहा डेमोग्राफी चेंजः सरमा

उन्होंने आगे कहा कि कुछ इसी तरह का बदलाव झारखंड के संथाल परगना में भी हो रहा है. संथाल परगना से लेकर पूरा झारखंड इसके चपेट में आ रहा है.घुसपैठियों को चिन्हित करना और उन्हें बाहर करना बहुत बड़ी चुनौती है.

चुनावी मेनिफेस्टो को लेकर कही यह बात

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनावी मेनिफेस्टो में आदिवासी बेटियों के साथ बांग्लादेशी मुसलमान के द्वारा की जाने वाली शादी को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने का वादा कर हम इस बार चुनाव मैदान में उतरेंगे.

चंपाई सोरेन को हटाने से जेएमएम 10 सीट खोने वाला है-हिमंत

झारखंड में हुए सत्ता परिवर्तन और हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का खामियाजा झारखंड मुक्ति मोर्चा को भुगतना होगा और आने वाले समय में होने वाले चुनाव में कम से कम 10 सीट खोना पड़ेगा.उन्होंने चंपाई सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन से बेहतर चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे.

प्रोटोकॉल खर्च मामले में जेएमएम द्वारा सवाल उठाए जाने पर जताई नाराजगी

साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा उनके प्रोटोकॉल पर हो रहे खर्च पर आपत्ति जताए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सरमा ने कहा कि झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद पहले ही दिन उन्होंने प्रोटोकॉल नहीं देने का आग्रह किया था. इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा प्रोटोकॉल दिया जाता रहा. उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर इस तरह से नीचे चला जाएगा, यह मुझे पता नहीं था.

राज्य सरकार से प्रोटोकॉल वापस लेने का असम के सीएम ने किया आग्रह

उन्होंने कहा कि मैं झारखंड सरकार से दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मेरे लिए जो प्रोटोकॉल दिए जा रहे हैं, उसे वापस ले लिए जाए.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुझे पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे, मुझे नहीं चाहिए पुलिस प्रोटेक्शन.

असम के सीएम ने कहा कि जब मैं पहली बार झारखंड आया तो झारखंड सरकार ने मुझे स्टेट गेस्ट बनाने की बात कही तो मैंने विनम्रता के साथ कहा कि चूकी मैं राजनीतिक कार्यक्रम में आ रहा हूं, इसलिए मुझे कोई सुविधा नहीं चाहिए. आज भी मैं दोनों हाथ जोड़कर आप लोगों के माध्यम से कह रहा हूं कि मुझे आगे-पीछे कोई पुलिस नहीं चाहिए.

अगली विजिट पर न तो मुझे कोई प्रोटेक्शन चाहिए, न ही प्रोटोकॉल

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि आप पॉलिटिक्स को इतना नीचे गिराना चाहते हैं कि एक सीएम दूसरे प्रदेश से आते हैं तो उनके ऊपर होनेवाला खर्च भी आपको भारी पड़ता है तो मैं झारखंड सरकार से अपील करता हूं कि अगली विजिट में मुझे कोई प्रोटेक्शन नहीं चाहिए और न ही प्रोटोकॉल.साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी खर्च मेरे पीछे पिछले दिनों हुए हैं उसका बिल मुझे दिया जाए, उसे मैं स्वयं भुगतान करूंगा.

ये भी पढ़ें-

खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

विधानसभा में उठा डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा, अमर बाउरी ने पूछा - अगर आदिवासी ही नहीं बचेंगे तो किसकी अस्मिता की करेंगे बात? - Demographic change in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details