झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

हिमंता की तल्खीः आदिवासी कॉन्स्टेबल की हत्या कर सजायाफ्ता फरार है और हेमंत सरकार उसे पकड़ नहीं पा रही, यह तुष्टिकरण नहीं तो क्या है - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

Himanta accused Hemant government of appeasement. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड सरकार को घेर रहे हैं. उनका सीधा आरोप है कि राज्य की हेमंत सरकार तुष्टिकरण पर उतर आई है. गिरिडीह में भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर सीधा हमला बोला है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma targeted Jharkhand government
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 2:18 PM IST

गिरिडीहः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से झारखंड की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा से सीधी बात के दौरान हिमंता ने उक्त बातें कही हैं.

ईटीवी भारत के साथ असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की खास बातचीत (ETV Bharat)

दरअसल, शनिवार को हिमंता बिस्वा सरमा हजारीबाग में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिलने गिरिडीह के बेंगाबाद पहुंचे. यहां दिवंगत की माता व उनके अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से सीधी बातचीत की. उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की हजारीबाग में जिस तरह एक कुख्यात और सजायाफ्ता कैदी शाहिद अंसारी को झूठे मेडिकल रिपोर्ट पर अस्पताल में महज एक कांस्टेबल की सुरक्षा के बीच रखा गया, वह बहुत कुछ कहता है.

असम के मुख्यमंत्री नें कहा की जिस तरह शाहिद अंसारी जैसे कुख्यात अपराधी ने ड्यूटी पर तैनात आदिवासी कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम की हत्या की और फिर पकड़ा नहीं गया वह बताता है कि किस तरह से तुष्टिकरण हो रही है. जिस तरह सरकार के पास अपने शहीद जवान के लिए मिलने का समय नहीं है, वह बतलाता है कि किस तरह भेदभाव यहां की सरकार कर रही है.

गिरिडीह में दिवंगत हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिले असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

असम के सीएम ने इससे पहले दिवंगत हवलदार चौहान हेंब्रम की मां रौशनी देवी से मुलाकात की और उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिया. इस दौरान हिमंता ने दिवंगत की माता से उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली. उनके कितने बच्चे हैं, शहीद कांस्टेबल के कितने बच्चे हैं, सभी चीजों को समझा. इसके अलावा हिमंता ने दिवंगत के रिश्तेदार से हजारीबाग की घटना की विस्तृत जानकारी ली.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा विधायक रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, दिलीप वर्मा, दिनेश यादव, चुन्नुकान्त, मुकेश जालान, संजीव सिंह, सिकंदर हेम्ब्रम, रंजीत मरांडी, संदीप, रामरतन राम, शिवपूजन राम, जयप्रकाश मंडल, रामप्रसाद यादव समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- शहीद कांस्टेबल चौहान हेम्ब्रम की मां से मिले असम के सीएम, कहा हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाएं हेमंत - Chauhan Hembram murder case

इसे भी पढ़ें- हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहान हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma

इसे भी पढ़ें- बांग्लदेशी घुसपैठ के बाद हवलदार हत्या मामले पर बीजेपी लाल, हिमंता ने कहा- तुष्टिकरण के कारण नहीं पकड़ा गया आरोपी - Himanta Biswa Sarma

ABOUT THE AUTHOR

...view details