दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम: CM हिमंत बिस्वा ने गांव में बिताई रात, ग्रामीणों से पूछा हाल-चाल - Village Chalo Campaign

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएम मोदी देश के महान नेता हैं, उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए देश काफी तरक्की कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें गांव में एक दिन बिताने और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं को समझने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर....

Himanta Biswa Sarma
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 2:06 PM IST

सरूपथार : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को भाजपा के 'गांव चलो अभियान' के तहत असम के राजा पुखुरी श्याम गांव का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने गोलाघाट के नंबर 1 राजा पुखुरी श्याम गांव में पीएमएवाई (ग्रामीण) के तहत निर्मित एक घर का निरीक्षण किया, साथ ही सीएम सरमा ने उसी गांव में रात बिताई. इसके अलावा रात्री विश्राम से पहले सीएम ने गांव के लोगों का हालचाल जाना और उनकी शिकायतों का भी जायजा लिया.

विश्राम से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्ण पारंपरिक आदिवासी भोजन के साथ रात्रि भोज किया. मुख्यमंत्री को परांपरिक भोजन परोसा गया. रात के खाने के मेनू में मांस, उबली हुई मछली, पत्तेदार सब्जियां और 'टोपोला भात' जैसे विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे. जिसे सीएम ने बड़े चाव के साथ खाया. श्याम गांव के लोग मुख्यमंत्री को अपने इतने करीब देख काफी उत्साहित नजर आएं. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम सभी गांव के लोगों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है.

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी देश के महान नेता हैं, उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए देश काफी तरक्की कर रहा है. सीएम सरमा ने कहा की पीएम मोदी ने हमें गांव में एक दिन बिताने और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं को समझने का निर्देश दिया, ताकि जब दोबारा पीएम मोदी की सरकार बने तो हम इन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम कर सकें. इसी क्रम में मैं आज यहां हूं और आज रात को यहीं रुकूंगा. मैं गांव के में सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से भी बात करूंगा.

बता दें, सुबह मुख्यमंत्री ने गांव की 10 महिलाओं के साथ नाश्ता भी किया. आज मुख्यमंत्री राजा पुखुरी श्याम गांव में स्थित 'अंसा जिल्डोई श्याम हाई स्कूल' के छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आए . इसके साथ ही मुख्यमंत्री बारापत्थर में भाजपा मंडल कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

वहीं, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 'गांव चलो' अभियान के तहत असम के डिब्रूगढ़ जिले के तिंगखोंग में दिराई चाय एस्टेट का दौरा किया था. केंद्रीय मंत्री ने एस्टेट की माज लाइन के एक घर में रात बिताई थी और क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की थी.

दरअसल, भाजपा ने केंद्रीय कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेने और विकास कार्यक्रमों के बारे में बात करने के लिए, ग्रामीणों के लिए एक व्यापक आउटरीच कार्यक्रम-गांव चलो अभियान-शुरू किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details