हरिद्वार: असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा आज हरिद्वार पहुंचे. देर शाम उन्होंने श्री नारायणी शिला (प्रेत शिला) मंदिर में भगवान नारायण की पूजा की. उन्होंने सभी के सुख और समृद्धि की कामना की. इस दौरान हेमंत विश्वा सरमा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश बड़े नेता थे. उन्होंने देश की बहुत सेवा की मगर उनकी अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने जो राजनीति की वो उनकी खराब मानसिकता को प्रदर्शित करती है. उन्होंने कहा उनकी देश सेवा को देखते हुए भव्य विदाई करनी थी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव, प्रणब मुखर्जी का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कांग्रेस ने पास अभी पॉलिटिकल कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा जिस इंसान ने देश के लिए अपनी सेवा की, उनको भावभीनी विदाई देनी थी. उसमें भी कांग्रेस ने राजनीति की है. मोहन भागवत द्वारा दिए गए हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने वाले बयान पर भी उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा मोहन भागवत मेरे पूजनीय हैं. उन पर टिप्पणी करना कार्य क्षेत्र से बाहर है.