रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की आहट के बीच भाजपा लव और लैंड जिहाद पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. आदिवासियों की अस्मिता की बात कर रही है. एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है. यह बताया जा रहा है कि लव और लैंड जिहाद की वजह से आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है. एक साजिश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां की आदिवासी बेटियों से शादी कर जमीन हड़प रहे हैं.
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जो झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी भी हैं, ने अपने राज्य में लव और लैंड जिहाद को लेकर बड़ा कार्ड खेला है. उन्होंने इसे रोकने के लिए दो कानून लाने की बात कही है. मुस्लिम और हिन्दू अगर एक दूसरे की संपत्ति खरीदना चाहता है तो उन्हें सरकार की अनुमति लेनी होगी. साथ ही लव जिहाद करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी. उन्होंने एक और कानून की बात की है. वह आदिवासियों से जुड़ी है. उसके मुताबिक ट्राइबल बेल्ट और ब्लॉक स्थापित किया जाएगा. इस नीति से छोटे-छोटे गांवों में आदिवासी समुदाय की जमीन गैर आदिवासी नहीं खरीद पाएंगे. इससे आदिवासियों का जनसंख्या प्रतिशत बरकरार रहेगा.
झारखंड के लिहाज से देखें तो यहां धर्म परिवर्तन और आदिवासियों की जमीन की रक्षा के लिए पहले से कानून हैं. जिसके तहत धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी करने पर चार साल की सजा का प्रावधान है. लेकिन असम के सीएम ने इस मामले में आजीवन कारावास की पैरवी की है. वो लव जिहाद पर फोकस करने की बात की कर रहे है जबकि झारखंड में धर्म परिवर्तन पर रघुवर दास सरकार ने कानून बनाया था.
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर के मुताबिक हिन्दू वोट को पोलराइज करना भाजपा की सबसे बड़ी चाहत है. इसके लिए मुस्लिम को साइड लाइन करना होगा. झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है. यहां भाजपा के लिए आदिवासी वोट को पोलराइज करना बड़ी चुनौती रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा अपनी तीनों एसटी सीटें गंवा चुकी है. इसलिए आदिवासियों के बीच नैरेटिव सेट करने की कोशिशें चल रहीं हैं.
हिमंता बिस्वा सरमा को पार्टी ने चुनाव सह प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है. उन्हें रिजल्ट देना है. अब वह झारखंड में आकर कह सकेंगे कि असम में लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त कानून लाया जा रहा है. ऐसा करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान होगा. झारखंड में भाजपा या एनडीए की सरकार बनी तो यहां भी लव जिहाद पर सख्त कानून लाया जाएगा.
यही वजह है कि चुनाव से पहले ही भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ, लैंड और लव जिहाद के मुद्दे को हवा दे रही है. लेकिन यह भी देखना होगा कि आदिवासी समाज इनकी बातों को किस रूप में लेता है. हिमंता बिस्वा सरमा को अगर आदिवासियों की इतनी ही चिंता है तो फिर असम के चाय बागानों में काम कर रहे झारखंड के आदिवासियों के लिए आरक्षण का दरवाजा भी खोलना चाहिए.