रांचीः झारखंड विधानसभा के चुनावी समर में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन ने हमला तेज कर दिया है. राज्य कोई भी हो हिमंता के खिलाफ चौतरफा हमला हो रहा है. असम में कांग्रेस सांसद ने हिमंता बिस्वा सरमा पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद अब हिमंता ने उन्हें जवाब दिया है.
क्या था सांसद रकीबुल हुसैन का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन को निमकी गुंडा (छोटा गुंडा) कहे जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता ने शुक्रवार असम के मुख्यमंत्री को भी उसी अंदाज में जवाब दिया और साथ ही कई सारे गंभीर आरोप लगाए और उनकी पिछली राजनीतिक जीवन से जुड़ी हुई बातों को लेकर भी कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि वो एक 'बड़े गुंडे' हैं जो बंदूक चलाते थे. सासंद रकीबुल हुसैन के क्या कहा सुनिये नीचे दिये गए वीडियो में.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि तत्कालिन एसपी जो बाद में डीजीपी बने, उन्होने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को कैसे कब और क्यों गिरफतार किया गया था. रकीबुल ने कहा कि ऐसा गंभीर आरोप लगने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया तो क्या हमारा संविधान उनको मुख्यमंत्री बनने या संवैधानिक पद पर रहने की अनुमति देता है.
वहीं झारखंड में सांसद पप्पू यादव के द्वारा पिछले दिनों रांची में हिमंता के प्रति अपशब्द बोले जाने के बाद उनके गृहप्रदेश असम के धुबरी सांसद रकीबुल हुसैन ने भी गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद असम के साथ-साथ झारखंड में भी सियासत तेज हो गई है. इन आरोपों को लेकर सवाल पूछे जाने पर चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया.
कांग्रेस सांसद के खिलाफ हिमंता का पलटवार