साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है. 20 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए अब महज एक हफ्ते का समय बच गया है. प्रथम चरण के चुनाव मतदान के बाद संथाल परगना की 18 विधानसभा पर पक्ष व विपक्ष पार्टी भिड़ चुकी है. स्टार प्रचारक का आने का सिलसिला जारी हो चुका है.
इसी कड़ी में गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में वोट मांगने व जीत सुनिश्चित कराने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उधवा के राधानगर हाई स्कूल जनसभा मैदान में पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने राधानगर में भी जनसभा को संबोधित किया.
इस चुनावी मंच से असम सीएम हिमंता बिस्वा ने बांग्लादेशियों घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम बांग्लादेशियों को पनाह दे रहे हैं. पाकुड़ में गायबथान में आदिवासियों को पीटा गया. आखिर इस मामले में पुलिस और सीएम ने कार्रवाई क्यों नहीं किया. जब राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं तो आम लोग कहां से सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने इशारों-इशारों में राजमहल विधानसभा क्षेत्र में मंडल, चाई और यादव वोटर्स को एकजुट रहने का इशारा किया. उन्होंने कहा कि जब ये घुसपैठिए आदिवासी को छोड़ नहीं रहे तो मंडल, यादव को छोड़ेंगे क्या.