जयपुर.राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत मंजूर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में इसका असर होने का भी दावा किया है. साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की सलाह दी है.
गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. ईडी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ. चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव में लेवल प्लेयिंग फील्ड देने वाला है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए.