राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

रवनीत सिंह के बयान की जितनी निंदा की जाए कम, कोई बेवकूफी कर रहा तो भाजपा-आरएसएस चुप क्यों ?- अशोक गहलोत - Ashok Gehlot on Ravneet Singh - ASHOK GEHLOT ON RAVNEET SINGH

रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बयान की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. उनसे यह अपेक्षा नहीं थी.

Ashok Gehlot on Ravneet Singh
रवनीत सिंह के बयान पर बोले अशोक गहलोत (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 4:11 PM IST

जयपुर : रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. सरदार बेअंत सिंह देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए. उनका पोता यह बात बोलेगा. यह स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई अगर बेवकूफी कर रहा है तो पार्टी के बड़े नेता चुप हैं. इससे क्या माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.

अशोक गहलोत ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू के बयान की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. उनसे यह अपेक्षा नहीं थी. वे कांग्रेस परिवार के व्यक्ति थे. सरदार बेअंत सिंह देश के लिए आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए. उनका पोता अगर यह बात बोलेगा. यह हमें स्वीकार नहीं है. हम इसकी निंदा करते हैं.

गहलोत ने रवनीत सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी पर बयानबाजी का जयपुर में विरोध, कांग्रेस का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, डोटासरा बोले-राहुल किसी से डरने वाले नहीं - Congress Protest

देश में पहली बार ऐसा सुनने को मिल रहा: अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की बात करने का किसी को अधिकार भी नहीं है. किसी नागरिक को किसी के भी खिलाफ इस तरह बोलने का अधिकार नहीं है, जो भाषा राहुल गांधी के बारे में बोली जा रही है. कोई उन्हें आतंकवादी बता रहा है. कोई कहता है दादी की तरह उनकी हत्या हो जाएगी. कोई जीभ काटने की धमकी देता है. यह इस देश में पहली बार सुनने को मिल रहा है.

मोदी-शाह की चुप्पी पर जताई हैरानी : गहलोत ने कहा कि यह सब बातें वो नेता बोल रहे हैं, जो भाजपा से संबंधित हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि भाजपा और आरएसएस कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है. अगर कोई बेवकूफी कर भी देता है तो उनकी पार्टी के नेता जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, किसी ने भी इसका प्रतिकार भी नहीं किया. यह भी नहीं कहा कि यह बहुत गलत है या हम इससे सहमत नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, देखें VIDEO - Ravneet Singh Bittu in jaipur

हिंसा का माहौल बनाना ठीक नहीं :गहलोतने कहा कि इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है ?. गांधी जी की हत्या हुई थी, उसके पहले भी हिंसा का माहौल बनाया गया था. आज भी हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. यह किसी भी रूप में उचित नहीं है. आज जो हुकूमत करने वाले लोग हैं, वह चुप क्यों हैं ?. उन्हें देश को इसका जवाब देना चाहिए. अशोक गहलोत ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस एक तरफ चुनाव जीत रही है. वहां पार्टी के प्रति अच्छा माहौल है. सब एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

प्रदेश में अभी और नए जिले बनाने की जरूरत :प्रदेश में नए जिलों को लेकर चल रही बयानबाजी पर अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा में हर 40 किलोमीटर पर नया जिला मिलेगा. यह तो सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए. जिला छोटा हो या बड़ा, इससे क्या फर्क पड़ेगा. उसका अध्ययन आपको करना चाहिए. हमने प्रयोग के रूप में लागू किया था. प्रयोग सफल होता है तो आप उसे कायम रखें और आगे बढ़ाएं. प्रदेश में भौगोलिक विविधता है. गांव दूर-दूर बसें हुए हैं. ऐसे में राजस्थान में और जिले बनाने की गुंजाइश है, ताकि लोगों को जिला या संभाग मुख्यालय तक पहुंचने के लिए ज्यादा सफर नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details