अमेठी: गांधी परिवार की पारंपरिक सीट और विरासत को बचाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी पहुंचे. अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. कहा कि बीजेपी और स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों से झूठ बोलकर, उन्हें झांसे में लेकर चुनाव जीता है. इस बार अमेठी ही नहीं पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकांबैंसी चल रही है. उन्होंने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.
राज्यस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को अमेठी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में कोई काम नहीं किया है, जो नेता जनता का काम नहीं करते हैं, जनता उन्हें नकार देती है. उन्होंने कहा, कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में जनता से झूठा वादा किया था. उन्होंने 13 रुपये किलो चीनी देने का वादा किया था. इसी तरह तमाम झूठे वायदे करके अमेठी की जनता को गुमराह कर उन्होंने चुनाव जीत लिया था.
अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए अशोक गहलोत ने भी संभाला मोर्चा - Ashok gahlot in Amethi - ASHOK GAHLOT IN AMETHI
कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रियंका गांधी के साथ आज राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को गुमराह कर सिर्फ चुनाव जितने का काम किया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 11, 2024, 1:57 PM IST
गहलोत ने आगे कहा, कि केएल शर्मा अमेठी को लगभग 40 सालों से जानते-पहचानते हैं. जिस तरीके से उनकी लॉन्चिंग अमेठी में प्रियंका जी की उपस्थिति में हुई, वह बहुत ही शानदार रही. उन्होंने कहा कि केएल शर्मा बनावटी बात नहीं करते हैं. बेहद ही ईमानदार व्यक्तित्व के हैं. मैंने नामांकन के दिन ही देखा था, कि कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था. वह उत्साह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है.अशोक गहलोत ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की जनता उनकी असलियत से वाकिफ हो गई है.अब वह उनके झांसे में नहीं आएगी.
आपको बता दें कि अमेठी में 1999 के बाद पहला मौका है, कि गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है. इस बार कांग्रेस ने गांधी परिवार के बेहद करीबी केएल शर्मा को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने तीसरी बार अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हरा दिया था. अब कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी में कैंप किए हुए हैं.