जोधपुर.यौन उत्पीड़न के आरोप में सजा काट रहे आसाराम हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उपचार के लिए याचिका लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से भी अंतरिम राहत नही मिल पाई है. राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को रायगढ़ अलीबाग एसपी की ओर से रिपोर्ट पेश की गई. जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ में आसाराम के उपचार के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई के दौरान आसाराम ने पुलिस कस्टडी में माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियाक केयर क्लीनिक खोपोली महाराष्ट्र में उपचार की प्रार्थना की थी. इस पर महाराष्ट्र पुलिस व जोधपुर पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी.
महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए महाराष्ट्र में उपचार की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र पुलिस की रिपोर्ट को बुधवार को सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने कोर्ट में पेश किया. इस पर कोर्ट ने रिपोर्ट को देखते हुए आसाराम के महाराष्ट्र में उपचार करवाने की प्रार्थना को खारिज कर दिया.