बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनने की राह पर ओवैसी! जानें उनका मिशन सीमांचल

Asaduddin Owaisi Mission Seemanchal:लोकसभा चुनाव करीब है और राजनीतिक दलों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल में दस्तक दे दी है. ओवैसी ने देश के तीन सीटों पर दावा कर सेक्युलर सियासत करने वाले दलों की परेशानी बढ़ा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 8:27 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी का मिशन सीमांचल

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार का राजनीतिक समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ भाजपा के साथ आ गए हैं. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री भी बिहार के सियासत में हो चुकी है. ओवैसी ने सीमांचल से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है.

महागठबंधन के मजबूत किले पर ओवैसी की नजर: महागठबंधन के सबसे मजबूत किले पर असदुद्दीन ओवैसी की नजर है. माय समीकरण को ध्वस्त करने के लिए ओवैसी का एक्शन प्लान भी तैयार है. असदुद्दीन ओवैसी ने देश की तीन लोकसभा सीट को हथियार बनाया है. हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज लोकसभा सीट को साधने के लिए एआईएमआईएम ने पूरी तैयारी कर ली है.

अख्तरुल इमान पर एक बार फिर से भरोसा:पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अभियान की शुरुआत बिहार के सीमांचल से की है और किशनगंज लोकसभा सीट पर बकायदा प्रत्याशी का ऐलान भी कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान किशनगंज से इस बार फिर उम्मीदवार होंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी अख्तरुल निर्माण चुनाव लड़े थे हालांकि जीत कांग्रेस को मिली थी.

2019 में किशनगंज से कांग्रेस को मिली थी जीत: पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद जावेद को 367017 वोट हासिल हुए थे, लगभग 33% वोट मोहम्मद जावेद को मिले थे. जदयू के सैयद मोहम्मद अशरफ को 333251 वोट मिले थे. उन्हें लगभग 30% वोट मिला था. एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान को 295029 वोट मिले थे. लगभग 26 प्रतिशत वोट इन्हें हासिल हुआ था.

ईटीवी भारत GFX.

सभी पार्टियां लगा रही है जोर: आपको बता दें कि सीमांचल में चार लोकसभा सीट हैं. चार में दो पर जदयू का कब्जा है. पूर्णिया और कटिहार लोकसभा सीट जदयू खाते में है तो बीजेपी के पास एक सीट है. अररिया से प्रदीप कुमार भाजपा के सांसद हैं. कांग्रेस के पास एकमात्र सीट किशनगंज है.। मोहम्मद जावेद वहां से सांसद हैं. ऐसे में 2024 की जंग जीतने में सभी पार्टी लगी है.

विधानसभा में AIMIM का प्रदर्शन शानदार रहा: विधानसभा चुनाव की बात अगर करें तो सीमांचल इलाके में 24 विधानसभा सीट हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास आठ कांग्रेस के पास पांच, जदयू के पास चार, राजद के पास एक विधानसभा सीट है. एआईएमआईएम को पिछले विधानसभा चुनाव में पांच सीटें मिली थीं. जिसमें से चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल के साथ जा चुके हैं.

बिहार में मुस्लिम आबादी: जातिगत जनगणना के आंकड़ों के बिहार में मुसलमान की आबादी 17.7% है यानी कि मुसलमान की कुल आबादी 2 करोड़ 31 लाख 49925 है. सीमांचल इलाके में मुसलमान की बहुतायत आबादी है, लिहाजा असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल को साधना चाहते हैं. बिहार में 12 विधायक जीत कर बिहार के सियासत को भी अपने हिसाब से संचालित करने की उनकी मंशा है. किशनगंज सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर ओवैसी ने सबको चौंका दिया है.

"मैं किशनगंज से चुनाव लड़ूंगा और इस बार किशनगंज में सभी समीकरण ध्वस्त होंगे. किशनगंज की जनता का विश्वास हमें प्राप्त होगा."- अख्तरुल इमान ,प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

ईटीवी भारत GFX.

ओवैसी ने तेजस्वी को किया टारगेट:ओवैसी ने सीमांचल से हुंकार भरा है और राष्ट्रीय जनता दल के माय समीकरण पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि तेजस्वी यादव की वजह से ही बिहार के अंदर भाजपा शासन में है. तेजस्वी की गलत नीतियों के वजह से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को फलने फूलने का मौका मिला है.

पार्टियों के बीच घमासान:राष्ट्रीय जनता दल की ओर से असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया गया है. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार में अल्पसंख्यकों के रहनुमा लालू प्रसाद यादव हैं. भाजपा प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी का बिहार में कुछ भी चलने वाला नहीं है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनना चाहते हैं, मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद यह जगह खाली पड़ी है.

"उन्होंने (लालू यादव) कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ नहीं मिलाया है. असदुद्दीन ओवैसी भाजपा विरोधियों पर अधिक हमले बोलते हैं इससे स्पष्ट है कि उनकी मंशा क्या है. बिहार के मुसलमान उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

"पिछली बार हम लोग 39 सीट जीते थे. इस बार 40 सीट जीतेंगे. नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सारे काम किए हैं. तीन तलाक कानून लागू कराया गया है. अल्पसंख्यकों का समर्थन भाजपा के साथ है."- योगेंद्र पासवान, भाजपा प्रवक्ता

"देश के तीन अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट पर दावा कर ओवैसी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. बिहार के अंदर भी वह मुस्लिम यादव समीकरण को ध्वस्त करना चाहते हैं. ओवैसी लालू प्रसाद यादव के लिए थ्रेट हैं."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

इसे भी पढ़ें-

'सिर्फ नीतीश ही नहीं, राहुल-तेजस्वी और नरेंद्र मोदी भी पलटूमास्टर हैं', औवैसी ने सीमांचल में गाड़ दिया AIMIM का झंडा

'गिरगिट भी नीतीश से शर्माता है', किशनगंज के पौआखाली में गरजे ओवैसी, तेजस्वी को भी लताड़ा

सीमांचल में गरजेंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, किशनगंज में 16 व 17 फरवरी को 2 दिवसीय दौरा

ओवैसी के गढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जदयू और आरजेडी की दूरी बनाने की मजबूरी

मिशन 2024 के लिए RSS का स्पेशल प्लान, महर्षि मेंहीं के सहारे कोसी-सीमांचल साधने की तैयारी

Asaduddin Owaisi in Seemanchal: राजद का ओवैसी पर पलटवार- 'BJP की B टीम है AIMIM'

Asaduddin Owaisi Seemanchal Visit: किशनगंज पहुंचे AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी, सियासी हलचल तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details