नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि वह पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग को लेकर बीते एक महीने के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से आम आदमी पार्टी के नेताओं की कई बार बैठक हो चुकी है. एक बैठक में सीएम केजरीवाल, राहुल गांधी भी आमने-सामने हुए. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
शनिवार को पंजाब के खन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक यानी कुल 14 लोकसभा सीटों के लिए अगले 10 से 15 दिनों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी. उन्होंने पंजाब की जनता से पहले की तरह प्यार मांगते हुए फिर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की और कहा कि वह लोकसभा सीट जीतने में अपना आशीर्वाद दें.