हैदराबाद: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, नेशल पीपुल्स पार्टी (NPEP)के हिस्से में 5 सीट आई हैं. वहीं, तीन दशक तक राज्य में सत्ता संभालने वाली कांग्रेस 1 सीट पर सिमट कर रह गई. हैरान करने वाली बात यह है कि सूबे में कांग्रेस से ज्यादा सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जीती हैं.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने सूबे में खाता खोलते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की. उनकी पार्टी ने विधानसभा में 15 उम्मीदवार उतारे थे. एनसीपी के जिन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की उनमें टोको तातुंग, लिखा सोनी और निख कमीन के नाम शामिल हैं.
प्रफुल्ल पटेल ने जताई खुशी
जीत के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'एनसीपी के लिए महत्वपूर्ण जीत! हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एनसीपी ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 3 सीट जीत ली हैं. साथ ही पार्टी ने 10 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए हैं.