नई दिल्ली: राजधानी में सर्दी का सितम जनवरी के अंतिम दिन भी जारी है. बुधवार सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही. इसका हवाई उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर देखा गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज लगभग 60 से ज्यादा उड़ानें डिले रही, जिसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. इनमें से कुछ फ्लाइट्स तो चार घंटे तक डिले रही.
उधर मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी कोहरा देखा जा रहा है. अगर दिन में अधिक समय तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा रहा तो डीले होने वाली फ्लाइट्स की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है.
इससे पहले मंगलवार को भी आईजीआई एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कल भी लो विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स डिले रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली का मौसम साफ होने लगेगा और लोगों को सर्दी और कोहरे से छुटकारा मिलेगा, लेकिन वर्तमान में स्थिति देखते हुए ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.
वहीं, कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. बुधवार को विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6.30 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे 10 मिनट, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6.30 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 2.30 घंटे, कामाख्या-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट देरी से चल रही है.
वहीं जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे 40 मिनट, हावड़ा-कालका एक्सप्रेस 6.30 घंटे, रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल 4 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे 50 मिनट, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 4 घंटे 40 मिनट, नई दिल्ली राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस 6.30 घंटे, नई दिल्ली मोगा एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट, नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे और हजरत निजामुद्दीन बेंगलुरु सिटी राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में आज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें मौसम और एक्यूआई की क्या रहेगी स्थिति
यह भी पढ़ें-निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक हटने के बाद एमसीडी ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तेज