जम्मू: लोहड़ी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया. जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान भी इस खुशी के त्योहार में शामिल हुए. इस दौरान जवानों ने एक दूसरे को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
आरएस पुरा सेक्टर में सेना के जवानों ने सरहद पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. इस अवसर पर सेना के जवानों ने पारंपरिक नृत्य के साथ लोहड़ी मनायी. देश और उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों ने सोमवार शाम को कुलियां ग्राउंड में अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस उत्सव में शामिल हुए.
सेना के जवानों ने मनाई लोहड़ी (ETV Bharat Urdu Desk)
मीरान साहिब मिलिट्री स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में आता है. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में और अपने घरों से दूर देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने उत्साह और जोश के साथ त्योहार मनाकर परंपरा के प्रति अपनी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया.
जवानों को पंजाबी गानों पर थिकरते हुए देखा गया. कुछ जवान भांगड़ा करते देखे गए. जवानों ने देशवासियों से एकता और भाईचारे की भी अपील की. कार्यक्रम के दौरान सैनिकों ने देश के नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी. लोहड़ी का त्यौहार मुख्य रूप से उत्तरी भारत में मनाया जाता है. यह फसल के मौसम का प्रतीक है. साथ ही आशा, कृतज्ञता और एकजुटता का भी प्रतीक है. यह त्यौहार पूरे देश में खासकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मनाया जाता है.