जम्मू : जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा का बेहतर माहौल सेना और अन्य एजेंसियों के ठोस और समन्वित प्रयासों का परिणाम है. उक्त बातें सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कहीं.
कश्मीर में हाल में आतंकवादी हमलों में हुई वृद्धि पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को श्रीनगर में एकीकृत मुख्यालय की बैठक में इस बारे में चर्चा किए जाने के साथ ही रणनीति बनाई गई. हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया.
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि हिंसा के चक्र को तोड़ने, आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के अलावा युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने, शिक्षा की सुविधा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस रणनीति का मूल उद्देश्य नागरिकों और सैनिकों के बीच संबंधों को मजबूत करना है. इसके अलावा विशेषकर युवाओं के बीच राष्ट्रवादी और मुख्यधारा की सोच को प्रोत्साहित करना है.
सैन्य अधिकारी ने कहाकि कि सुरक्षा बलों ने पिछले पांच साल में जम्मू-कश्मीर में 720 आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि जहां तक बचे हुए आतंकवादियों का सवाल है, यह 120 से 130 के बीच है. उन्होंने कहा कि एलओसी पर घुसपैठ रोकने और आंतरिक इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों से जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बना है.