उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड दौरे पर आर्मी चीफ मनोज पांडे, रुड़की बीईजी सेंटर का किया निरीक्षण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Army Chief General Manoj Pandey, Army Chief General Manoj Pandey in Roorkee थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे आज रुड़की पहुंचे. आर्मी चीफ मनोज पांडे ने बीईजी सेंटर रुड़की का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को आधुनिक ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिष्ठान के प्रयासों को सराहा.

Etv Bharat
उत्तराखंड दौरे पर आर्मी चीफ मनोज पांडे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 7:33 PM IST

रुड़की:रविवार को थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे रुड़की पहुंचे. यहां उन्होंने बीईजी सेंटर रुड़की का दौरा किया. बीईजी सेंटर रुड़की में आर्मी चीफ मनोज पांडे ने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में प्रतिभाग किया. जहां उन्होंने बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा जनरल मनोज पांडे को अधिकारियों ने प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे की दिशा में विभिन्न पहलों और विकास के बारे में अवगत कराया. आर्मी चीफ मनोज पांडे ने सैनिकों को आधनिक ट्रेनिंग देने के लिए प्रतिष्ठान के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की.

वर्तमान थल सेनाध्यक्ष हैं मनोज पांडे: बता दें मनोज पांडे भारतीय सेना के जनरल हैं. वे 29वें थल सेनाध्यक्ष हैं. उन्होंने पहले थल सेनाध्यक्ष, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ और अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ के रूप में भी कार्य किया है. वह कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं.

61वीं कैवलरी के रेजिमेंट के कर्नल के रूप में मनोज पांडे ने किया काम: मनोज पांडे ने 11 मई 2022 को सीओएएस के सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के मानद कर्नल के रूप में और 17 मई 2022 को 61 वीं कैवलरी के रेजिमेंट के कर्नल के रूप में पदभार संभाला था. वह माउंटेड कैवेलरी की कर्नलशिप संभालने वाले 23वें सीओएएस बने. मनोज पांडे का जन्म पांडे का जन्म 6 मई 1962 को डॉ. सी.जी. पांडे और आकाशवाणी की उद्घोषक और मेजबान प्रेमा के घर में हुआ था. उनका परिवार नागपुर का रहने वाला है. न्होंने जनवरी 1979 में केंद्रीय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा के बाद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 61वें पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया .

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 10, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details