नई दिल्ली:पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जीएस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी. को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार को दोनों उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए भारत की राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू), भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के परामर्श के बाद दोनों मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हुए प्रसन्न हैं."
इस साल सितंबर में, सीजेआई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की थी कि जस्टिस नरेंद्र जी को 10 अक्टूबर 2024 को जस्टिस रितु बाहरी की सेवानिवृत्ति के बाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाए. जस्टिस नरेंद्र जी को 02 जनवरी 2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 30 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया और तब से वे वहीं कार्यरत हैं.