झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राहुल और सोनिया गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन! जानें, क्या है पूरा मामला - FIR against Sonia and Rahul

Application for FIR on Sonia Gandhi and Rahul gandhi. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रांची के अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. कमलेश राम ने ये आवेदन थाना में दिया है. क्या है पूरा मामला जानें, इस रिपोर्ट से.

Application to Argora Police Station of Ranchi to register FIR against Sonia Gandhi and Rahul Gandhi
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 10:54 PM IST

रांची: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अन्य नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी सबूत लगातार अपमानित करने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर कमलेश राम नाम के एक व्यक्ति ने रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया है.

अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव के साथ अरगोड़ा थाना जाकर दिए गए आवेदन में कमलेश राम ने अपने आवेदन में कांग्रेस के नेताओं, कांग्रेस के सहयोगी पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द का उपयोग किया जा रहा है, इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. कमलेश राम द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि उनके जैसे करोड़ों लोग जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री को मानते हैं, उनको फॉलो करते हैं उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचा है.

आवेदनकर्ता और अधिवक्ता ने दी जानकारी (ETV Bharat)

राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के अन्य नेतागण, कांग्रेस सहयोगी दलों के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री पर की गयी टिप्पणी से वे भी आहत और अपमानित हुए हैं. इसलिए भारतीय न्याय संहिता में बिना किसी साक्ष्य के सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना, अपमान करना, लज्जित करना, धमकी देना एक जुर्म है. इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य कांग्रेस नेता, कांग्रेस समर्थित नेताओं/कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए.

थाना में दिए आवेदन की कॉपी (ETV Bharat)

इस आवेदन की प्रति डीजीपी और रांची के एसएसपी को भी दी गयी है. आवेदनकर्ता कमलेश राम बीआईटी मेसरा के पास के रहने वाले हैं और भाजपा से जुड़े हैं. लेकिन उनके अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पार्टी की ओर से नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से आहत होकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.

इसे भी पढ़ें- पीएम पर टिप्पणी मामला: झामुमो नेता नजरूल इस्लाम ने थाना पहुंच मांगी माफी, कहा- फिसल गई थी जुबान - Objectionable Comment On PM Modi

इसे भी पढ़ें- पलामू में कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - MLA Sanjay Gaikwad

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी पर सियासत गर्म! कांग्रेस ने की आलोचना, पुलिस में शिकायत दर्ज - Controversial Remark Against Rahul

ABOUT THE AUTHOR

...view details