रांची: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अन्य नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी सबूत लगातार अपमानित करने और उनके खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर कमलेश राम नाम के एक व्यक्ति ने रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया है.
अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव के साथ अरगोड़ा थाना जाकर दिए गए आवेदन में कमलेश राम ने अपने आवेदन में कांग्रेस के नेताओं, कांग्रेस के सहयोगी पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द का उपयोग किया जा रहा है, इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. कमलेश राम द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि उनके जैसे करोड़ों लोग जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री को मानते हैं, उनको फॉलो करते हैं उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचा है.
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के अन्य नेतागण, कांग्रेस सहयोगी दलों के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री पर की गयी टिप्पणी से वे भी आहत और अपमानित हुए हैं. इसलिए भारतीय न्याय संहिता में बिना किसी साक्ष्य के सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना, अपमान करना, लज्जित करना, धमकी देना एक जुर्म है. इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं अन्य कांग्रेस नेता, कांग्रेस समर्थित नेताओं/कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए.