दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी खड़गपुर के हॉस्टल में मिला छात्रा का शव, पुलिस कर रही जांच - Student Died in Kharagpur IIT - STUDENT DIED IN KHARAGPUR IIT

Student Died in Kharagpur IIT : आईआईटी खड़गपुर में केरल की रहने वाली छात्रा का शव मिला है. वह बायोटेक्नोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IIT Kharagpur
आईआईटी खड़गपुर (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 6:07 PM IST

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): आईआईटी-खड़गपुर के छात्रावास परिसर में सोमवार सुबह एक छात्रा का शव मिला. सरोजिनी नायडू और इंदिरा गांधी हॉल के छात्रों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत आईआईटी अधिकारियों को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर उपजिला अस्पताल भेज दिया.

मृतका की पहचान केरल के उत्तरी ईओर इलाके की रहने वाली देविका पिल्लई के रूप में हुई. वह बायोटेक्नोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर गई थी. घर से लौटने के तुरंत बाद यह घटना घटी. पुलिस जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या मौत के पीछे कोई रहस्य है.

इससे पहले 14 अक्टूबर, 2022 को आईआईटी खड़गपुर में तीसरे वर्ष के छात्र फैज़ान अहमद का शव मिला था. परिवार ने शिकायत की थी कि फैजान की मौत स्वाभाविक नहीं थी, उसकी 'हत्या' की गई थी. छात्र के शव का दो बार पोस्टमॉर्टम किया गया था. फैजान की जांच को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. दूसरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी सामने आई.

पता चला है कि छात्र को किसी भारी वस्तु से मारा गया था. शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण फैजान की मौत हो गई. फैज़ान की मौत के तुरंत बाद, आईआईटी-खड़गपुर में केरल की छात्र की मौत ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें

IIT Kharagpur : आईआईटी खड़गपुर के हॉस्टल में छात्र का शव फंदे से लटका मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details