अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अच्युतपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मेसी में एक बार फिर हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा फार्मेसी में सिनर्जीन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बीती रात को हुआ. केमिकल मिलाते समय हुए हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें तुरंत विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. घायल हुए कर्मचारियों की पहचान झारखंड के निवासी के रूप में हुई है.
राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की और विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने गृह मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.