अमरावती :आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले से शराब पार्टी के बाद दो लड़कियों से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. शहर के नरसा रापेटा इलाके में पुलिस ने एक कमरे से 2 युवक और दो युवती को संदिग्ध हालत में बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, दो युवकों ने नशे की हालत में पूरी रात लड़कियों को कैद कर कमरे में रखा और उनके साथ यौन शोषण किया.
पीड़ित लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि शहर के कोटाप्पाकोंडा इलाके में रहने वाले दो युवकों ने उनकी दो नाबालिग लड़कियों को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाए. जानकारी के मुताबिक, 17 साल का एक नाबालिग लड़का डांस पार्टी मंडली में काम करता है. वहीं, कमरे से बरामद दूसरा लड़का जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. वे एक एक बैग की दुकान में काम करता है. दोनों लड़के दोस्त हैं.