अलीगढ़:अमेरिका में हुए चुनाव में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने भी जीत हासिल की है. उन्होंने शिकागो के इलिनाइस जिले में ड्यू - पेज काउंटी बोर्ड चुनाव जीता है. उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है. सबा ने एएमयू के वाइल्ड लाइफ साइंस डिपार्टमेंट से 2007 में एमएससी की पढ़ाई थी.
अमेरिका के चुनाव की चर्चाएं अलीगढ़ में भी हो रही है. क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की पूर्व छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका के चुनाव में रिकॉर्ड कामयाबी हासिल की है. सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत हासिल की है.
बुलंदशहर के औरंगाबाबाद मोहल्ला सादात की मूल निवासी सबा हैदर 2007 में निकाह के बाद पति अली काजमी के साथ अमेरिका चली गई. बेटा अजीम अली और बेटी आइजह अली साथ रहते हैं. उनके भाई अब्बास हैदर का गाजियाबाद में व्यवसाय है. छोटे भाई जीशान हैदर दुबई में कारोबार करते हैं.
सबा के फूफीजाद भाई व एएमयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा गाजियाबाद से हुई. होली चाइल्ड स्कूल से इंटरमीडिएट के बाद सबा ने एएमयू के वाइल्ड लाइफ साइंस से एमएससी की डिग्री ली. इनके पिता जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
इसे भी पढ़े-AMU छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया 3 साल से फेल करने का आरोप, विश्वविद्यालय ने क्या कहा जानिए
अमेरिका में चुनाव जीतने वाली AMU की पूर्व छात्रा सबा हैदर दुनिया को सिखा रहीं योग, कितनी हैं शिक्षित जानिए.. - AMU STUDENT WON USA ELECTION
Saba Haider wins USA election: एएमयू पूर्व छात्रा सबा हैदर ने अमेरिका के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 7, 2024, 1:12 PM IST
|Updated : Nov 7, 2024, 1:17 PM IST
शैक्षिक उपलब्धियां
• होली चाइल्ड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही 12वीं तक पढ़ाई की।
• राम चमेली चड्डा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद में बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
• अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमएससी के साथ ही वाइल्ड लाइफ शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं।
• वर्ष 2005 में उनकी शादी कंप्यूटर इंजीनियर अली काजमी से हुई और 2007 में वह अमेरिका चली गईं। खाली वक्त में योग को उन्होंने अमेरिकी व दूसरे देश की महिलाओं को सिखाना शुरू किया।
कितने वोट मिले ?
• सबा हैदर 39,365
• पेट्रीसिया पैटी गुस्टिन 30,844
• कुल वोट डाले गए 70,109
• जीत का अंतर 8,521 वोट
अमेरिका में योग को बढ़ावा दे रहीं सबा हैदर:गाजियाबाद के चित्रगुप्त विहार की रहने वालीं सबा हैदर पिछले करीब डेढ़ दशक से अमेरिका में दुनिया के अनेक देशों के लोगों में योग को बढ़ावा दे रही हैं. वह हजारों लोगों को ऑनलाइन व ऑफलाइन योग प्रशिक्षण देती हैं.
यह भी पढ़े-क्या एएमयू का बरकरार रहेगा अल्पसंख्यक दर्जा, जल्द आ सकता 'सुप्रीम' फैसला