दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतपाल सिंह के समर्थन में खडूर साहिब में प्रचार शुरू, परिजनों ने श्री अकाल तख्त साहिब में की प्रार्थना - Lok Sabha Election 2024

Khadoor Sahib LS Seat: पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. एनएसए के तहत जेल में बंद अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अमृतपाल ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर.

Amritpal Singh parents Campaign in Khadoor Sahib
अमृतपाल सिंह खडूर साहिब

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 5:27 PM IST

अमृतसर: असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उसके समर्थकों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों ने मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर माथा टेका और प्रचार शुरू किया.

अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. हमने आज श्री अकाल तख्त साहिब में प्रार्थना की. इसके बाद हम तरनतारन साहिब जाएंगे और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को रिहा करने की मांग को लेकर किए जा रहे मार्च को भी आज हमने समाप्त कर दिया.

वहीं, अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने भी कहा कि उन्होंने आज प्रार्थना की. उसके बाद तरनतारन जाएंगे. वहां गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

रमजीत कौर खालरा ने किया अमृतपाल का समर्थन
इधर, 2019 के आम चुनाव में पंजाब एकता पार्टी से खडूर साहिब से चुनाव लड़ने वाली परमजीत कौर खालरा ने भी अमृतपाल सिंह का समर्थन किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह पंथक नेता हैं और पंथ की सेवा करते हैं. वह खडूर साहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल सिंह के साथ खड़ी हैं और चुनाव प्रचार में उनका समर्थन करेंगी.

बलविंदर कौर ने जेल में मुलाकात के बाद की थी घोषणा
बीते दिनों अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने डिब्रूगढ़ जेल में उससे मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा. कौर ने कहा था कि यह क्षेत्र की जनता की मांग है कि उनका बेटा चुनाव मैदान में उतरे. हालांकि अभी तक अमृतपाल सिंह ने नामांकन नहीं किया है.

अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) में डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल और उसके समर्थकों पर अपहरण और दंगे के आरोपी की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप है. जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें-अकाली दल ने खडूर साहिब से उतारा उम्मीदवार, अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं करेगी शिअद

ABOUT THE AUTHOR

...view details