झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड धाम में पूजा के बाद अमित शाह आरंभ करेंगे परिवर्तन यात्रा, भीड़ जुटाने में जुटी भाजपा - Amit Shah - AMIT SHAH

Amit Shah in Jharkhand. विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा आक्रामक है. हेमंत सोरेन की सरकार पर लगातार हमला बोला जा रहा है. अब भाजपा परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. 20 सितंबर से यात्रा आरम्भ होगी. जमुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड धाम से यात्रा शुरू होगी.

Amit Shah in Jharkhand
झारखंड धाम में बाबूलाल मरांडी और अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 4:30 PM IST

गिरिडीह: परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है. अब 22 सितंबर की जगह 20 सितंबर से ही यात्रा आरम्भ हो रही है. 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड धाम में बाबा भोले की पूजा करने के बाद यात्रा आरम्भ करेंगे. कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री का है ऐसे में भाजपा ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्रयास कर रही है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड धाम पहुंचे. यहां पूजा अर्चना करने के बाद पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं संग बैठक की.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
ताकत झोंकने का निर्देश

बैठक में बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. साथ ही साथ यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ का जुटान हो. बस, सवारी गाड़ी बुक करें, सभी प्रखंड से कार्यकर्ताओं को लाना है. बाइक से जो लोग आयेंगे उन्हें भी लाना है. सभी की सूची बनाने का निर्देश भी दिया गया.

झारखंड धाम में बाबूलाल मरांडी और अन्य (ईटीवी भारत)
भाजपामय हुआ झारखंड : बाबूलाल

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूबे में छह स्थानों से परिवर्तन यात्रा निकलेगी. गिरिडीह में यात्रा का आरम्भ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा झारखंड भाजपामय हो गया है.

सत्ता के साथ व्यवस्था का भी परिवर्तन : दीपक

बाबूलाल मरांडी के साथ राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी झारखंड धाम पहुंचे. उन्होंने कहा कि सूबे में सत्ता में साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ जनता में भी उत्साह बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-

गांडेय में भाजपा का कौन होगा उम्मीदवार, मामा-भांजा या रिश्तेदार - Jharkhand Assembly Elections 2024

गिरिडीह में भाजपा के स्टार प्रचारकों का जमघट, गडकरी से लेकर स्मृति ईरानी खोलेंगी हेमंत के खिलाफ मोर्चा - jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details