उदयपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. यहां बलीचा स्थित कृषि मंडी में शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए राजस्थान की जनता से भाजपा को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीतना का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के साथ ही कांग्रेस लगातार राम मंदिर को लेकर हमलावर रही, क्योंकि कांग्रेस केवल व केवल वोट बैंक की सियासत में विश्वास करती है.
पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा :शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पाकिस्तान से आए दिन आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे और यहां बम धमाके करते थे, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया. पाकिस्तान ने पुलवामा और उरी में हमारे जवानों पर गोली चलाई, लेकिन हमारी सरकार ने बिना समय गंवाए 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की. पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और उरी-पुलवामा का बदला लिया.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, यह सलाह भी दी
कश्मीर से धारा 370 को हटाया :शाह ने कहा कि जिस कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्रणों की आहुति दी. हम कहते थे, जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. हम कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर जब बोलते तब ये लोग हंसते थे. हालांकि, हम 1950 से कहते आ रहे थे कि हम धारा 370 हटाएंगे, क्योंकि हमने हर मंच से इसका विरोध किया था. अटल जी की सरकार बनी तो पूर्ण बहुमत के अभाव में हम इसे नहीं हटा सके, लेकिन 5 अगस्त, 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए हटा दिया. आज कश्मीर में बम धमाके नहीं होते हैं. दुनिया की कोई ताकत कश्मीर के तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकती है.