राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मेवाड़ से अमित शाह ने किया चुनावी प्रचार का आगाज, राम मंदिर और पाकिस्तान के मुद्दे पर कांग्रेस को लगाई लताड़ - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah attack on Congress, एक दिवसीय मेवाड़ दौरे पर मंगलवार को पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. साथ ही क्षेत्र की जनता से भाजपा को जिताने की अपील की.

Amit Shah Udaipur Visit
Amit Shah Udaipur Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 6:26 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

उदयपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. यहां बलीचा स्थित कृषि मंडी में शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए राजस्थान की जनता से भाजपा को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीतना का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के साथ ही कांग्रेस लगातार राम मंदिर को लेकर हमलावर रही, क्योंकि कांग्रेस केवल व केवल वोट बैंक की सियासत में विश्वास करती है.

पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा :शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पाकिस्तान से आए दिन आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे और यहां बम धमाके करते थे, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया. पाकिस्तान ने पुलवामा और उरी में हमारे जवानों पर गोली चलाई, लेकिन हमारी सरकार ने बिना समय गंवाए 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की. पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और उरी-पुलवामा का बदला लिया.

इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, यह सलाह भी दी

कश्मीर से धारा 370 को हटाया :शाह ने कहा कि जिस कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्रणों की आहुति दी. हम कहते थे, जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. हम कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर जब बोलते तब ये लोग हंसते थे. हालांकि, हम 1950 से कहते आ रहे थे कि हम धारा 370 हटाएंगे, क्योंकि हमने हर मंच से इसका विरोध किया था. अटल जी की सरकार बनी तो पूर्ण बहुमत के अभाव में हम इसे नहीं हटा सके, लेकिन 5 अगस्त, 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए हटा दिया. आज कश्मीर में बम धमाके नहीं होते हैं. दुनिया की कोई ताकत कश्मीर के तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकती है.

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस किया प्रहार :राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम जो करोड़ों लोगों के आराध्य हैं. वो टेंट में अपमानित होकर अपना स्थान गंवाकर बैठे थे. कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के मंदिर को अटकाकर कर रखा. उनकी मंशा ही नहीं थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस के लोग हम पर राम मंदिर को लेकर ताना कसते थे, लेकिन आखिरकार हमने राम मंदिर को बनवाया. वहीं, 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई. कांग्रेस ने इस धार्मिक आयोजन को लेकर भी सियासत की और कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

इसे भी पढ़ें -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उदयपुर दौरा, देखें LIVE

इस बार 400 पार :वहीं, शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए जनता से 400 पार का आह्वान किया. साथ ही कहा कि राजस्थान से उन्हें सभी 25 सीटो पर जीत चाहिए, ताकि केंद्र में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृतव में फिर से सरकार बन सके. आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा के आप ही अर्जुन और कृष्ण हो. आपको ही इस यात्रा को आगे बढ़ाना है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी परिवारवादी पार्टी है, जो पूरी तरह से दिशा विहिन हो चुकी है.

पीएम मोदी ने बढ़ाया दलित व आदिवासियों का मान : शाह ने कहा कि एक वक्त ऐसा था, जब राजस्थान में दलितों का अपमान हुआ करता था. आदिवासी अपमानित होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रौपदी मुर्मू, जो एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी थी उन्हें राष्ट्रपति बना कर सम्मान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details