झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने संवारा, खूंटी में बोले अमित शाह, झामुमो-कांग्रेस ने राज्य को बनाया लूट का अड्डा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amit Shah in Khunti. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने खूंटी में अर्जुन मुंडा के लिए लोगों से वोट मांगा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने संवारा है. झामुमो-कांग्रेस ने राज्य को लूट का अड्डा बना दिया है.

Amit Shah in Khunti
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (बीजेपी)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 3:02 PM IST

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (बीजेपी)

रांची/खूंटी: झारखंड की चार लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है. वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक पहले चरण का चुनाव प्रचार कर चुके हैं. लेकिन भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी में पहला चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा को दोबारा जीताने का आग्रह किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भ्रष्टाचार और पीओके का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. इनके राज में मनरेगा घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला, राशन बेचने का घोटाला हुआ है. घोटाला करने के लिए झामुमो और कांग्रेस के बीच होड़ मची है. लेकिन झारखंड की गरीब जनता का जो पैसा इनलोगों ने खाया है. उसके पाई-पाई का हिसाब लेंगे. उलटा लटकाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि खूंटी में जलापूर्ति की बड़ी समस्या है. विश्व बैंक के साथ मिलकर जलापूर्ति की शुरुआत की गई थी. लेकिन यहां की सरकार से ठेकेदार की सेटिंग नहीं हुई तो योजना को ही बंद कर दिया. अमित शाह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि खूंटी के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि इस सरकार ने भारत माला पथ का निर्माण नहीं होने दिया है. जल नल योजना को बाधित किया जा रहा है. पीएफआई को सबसे ज्यादा समर्थन यहां की सरकार कर रही थी. मोदी सरकार ने एक साथ पीएफआई के कैडर को सलाखों के पीछे डाला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें और देश को धमकी दे रहे हैं. पाकिस्तान को सम्मान देने की बात कर रहे हैं. फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करें क्योंकि उनके पास एटम बम है. मैं कहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है, उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. कांग्रेस एटब बम की बात कहकर हमें डराना चाहती है. पीओके पर ये लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं. पीओके की इंच इंच भूमि भारत की है और उसे भारत में रहना चाहिए.

अमित शाह ने अर्जुन मुंडा के काम की तारीफ की. कहा कि खूंटी से भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा ने पांच एकलव्य विद्यालय खोले. भगवान बिरसा की धरती को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा. रेलवे का काम चल रहा है. इंडियन ऑयल का डिपो बना. 22 लाख लोगों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया. 4 लाख 60 हजार बहनों को गैस सिलेंडर दिया. यहां के पूरे गांव ओडीएफ हो गये. 13 हजार रेहड़ी पटरी वालों को स्वनिधि का फायदा दिया.

अमित शाह ने कहा कि करिया मुंडा जी को आपने इसी धरती से बड़ा बनाया, आपके आशीर्वाद की बदौलत कड़िया मुंडा जी संसद के उपाध्यक्ष बने. यह कहते हुए अमित शाह ने मंच पर कहा कि आप आगे आईये मुंडा जी. इनको प्रचंड बहुमत से जीत दिलाईये. इनको भाजपा आगे बढ़ाएगी. उन्होंने संबोधन सुनने आए लोगों से पूछा कि आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओगे, अर्जुन मुंडा को फिर से सांसद बनाओगे.

ये भी पढ़ें-

अमित शाह ने खूंटी में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में गरीबों के पैसों की लूट नहीं होने देंगे - lok sabha election 2024

खूंटी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा LIVE - lok sabha election 2024

अर्जुन मुंडा के समर्थन में राजा पीटर ने निकाली बाइक रैली, लोगों से कहा- पीएम मोदी के हाथ को करें मजबूत - Raja Peter bike rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details