दिल्ली

delhi

मोदी 3.0 में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, शाह के पास गृह मंत्रालय बरकरार, पुरी और मंडाविया को मिला नया विभाग - NDA Ministry Portfolio

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 10:15 PM IST

Cabinet Portfolio Announcement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को प्रमुख विभागों का आवंटन करके अपने लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की. पूर्वोत्तर से, सर्वानंद सोनोवाल को केवल एक मंत्रालय मिला है. पढ़िए पूरी खबर...

Amit Shah retains Home Ministry, Hardeep Singh Puri and Mansukh Mandaviya get new portfolio
अमित शाह के पास गृह मंत्रालय बरकरार, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मंडाविया को मिला नया विभाग (IANS)

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों को आवंटित प्रमुख विभागों की घोषणा करके इसकी शुरुआत की. पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में नए मंत्रियों को विभाग वितरित करते हुए अमित शाह को गृह मंत्री के साथ-साथ सहकारिता मंत्री के रूप में बरकरार रखा है. मोदी 2.0 कार्यकाल में भी शाह गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री थे.

नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय आवंटित किया गया है. मनसुख मंडाविया जो पहले स्वास्थ्य मंत्रालय देख रहे थे, उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ-साथ युवा मामले एवं खेल मंत्रालय आवंटित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय बरकरार रखा है. मोदी 2.0 में पुरी के दो और विभाग आवास एवं शहरी मामले तथा पेट्रोलियम उनके अन्य कैबिनेट सहयोगियों को आवंटित किए गए थे.

जहां तक ​​मोदी 3.0 शासन में पूर्वोत्तर राज्यों से तीन केंद्रीय मंत्रियों का सवाल है, सर्बानंद सोनोवाल को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री के रूप में बरकरार रखा गया है. गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सोनोवाल के पास आयुष मंत्रालय था, जिसे अब राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जादव प्रतापराव गणपतराव को दे दिया गया है. पूर्वोत्तर से एक और कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री समेत दो विभाग दिए गए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रिजिजू कानून मंत्री थे, लेकिन बाद में उन्हें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में भेज दिया गया.

असम से मोदी सरकार में शामिल किए गए नए मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा (राज्य मंत्री) को विदेश मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि डोनर मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है. सिंधिया को संचार मंत्रालय भी दिया गया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डोनर मंत्रालय देख रहे जी किशन रेड्डी को कोयला और खान मंत्रालय दिया गया है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details