झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मणिशंकर अय्यर को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- POK भारत का हिस्सा है, कोई छीन नहीं सकता है, एटम बम की बात कह डराना चाहती है कांग्रेस - Amit Shah on Mani Shankar Aiyar - AMIT SHAH ON MANI SHANKAR AIYAR

Amit Shah's statement on POK. पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर मणिशंकर अय्यर के बयान पर अमित शाह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और रहेगा, कोई छीन नहीं सकता है.

Amit Shah reply to Mani Shankar Aiyar
अमित शाह और मणिशंकर आय्यर (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 4:10 PM IST

सभा को संबोधित करते अमित शाह (बीजेपी)

खूंटी: झारखंड के खूंटी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान को सम्मान देने वाले बयान पर कांग्रेस एटम बम की बात कहकर डराना चाहती है. उन्होंने साफ किया बीजेपी का स्टैंड साफ है कि पीओके की इंच-इंच भूमि भारत की है और उसे भारत में रहना चाहिए.


खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमे और देश को धमकी दे रहे हैं. पाकिस्तान को सम्मान देने की बात कर रहे हैं. फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि POK की बात मत करें क्योंकि उनके पास परमाणु बम है.


अमित शाह ने कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा, उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता. कांग्रेस एटब बम की बात कहकर हमे डराना चाहती है. POK पर ये लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं. पीओके की इंच इंच भूमि भारत की है और उसे भारत में रहना चाहिए.


बता दें कि कांग्रसे के वरिष्ट नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान से एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, उनके पास परमाणु बम हैं. भारत को सैन्य ताकत बढ़ानी चाहिए, क्योंकि इस्लामाबाद परमाणु हथियार तैनात करने की सोच सकता है. 15 अप्रैल को उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बातें कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details