वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई के प्रस्तावित रोड शो से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 घंटे वाराणसी में बिताए. इस 20 घंटे के दौरान गृह मंत्री ने कई बैठकें कीं. बैठकों में गृह मंत्री ने पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर पूरा प्लान तैयार किया. इस दौरान उन्होंने मंडल प्रमुखों से लेकर जिला अध्यक्ष और बीजेपी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए पीएम मोदी के जीत का अंतर 10 लाख रखने की जिम्मेदारी दी.
गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंत्री, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मंडल प्रमुख, बूथ प्रमुख और पन्ना प्रमुख अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदाताओं को बूथ तक लाने की स्ट्रैटेजी बनाएं. किसी भी हाल में इस बार मतदान का प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए. गृहमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के किए गए कार्यों के साथ केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को इस पूरी सफलता से जोड़कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. जीत का मार्जिन बढ़ाने के लिए पन्ना प्रमुख और बूथ प्रमुखों को पूरी तरह से सचेत होकर काम करना है. गृहमंत्री ने कहा कि एबीसी श्रेणी में बांटकर बूथ बड़े अंतर से जीतने की तैयारी कीजिए.
गृहमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा पन्ना प्रमुखों की भूमिका इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है. पूरा फोकस अपने बूथ पर रखिए और श्रेणी वार हर बूथ को बांट लीजिए. अपनी सूची देखी, जो बूथ आप हमेशा विधानसभा लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में जीत रहे हैं. उन्हें ए और बी श्रेणी में रखकर आगे बढिए और यहां सबसे पहले मतदान कराए. इन मतदाताओं को हर हाल में 7 से 10 तक वोट डालने के लिए जागरूक करके मतदान स्थल तक लेकर पहुंचिए. अपने जेब में पन्ना प्रमुख ऐसे मतदाताओं की पूरी सूची रखें. उसे लेकर घर से मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान करने का लक्ष्य आगे बढ़े.