राजनांदगांव: राजनांदगांव के खैरागढ़ में अमित शाह ने कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार किया. उनके भाषण में कांग्रेस सरकार के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार का जिक्र था. इसके अलावा अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर सबसे बड़ी बात भी जनता के सामने रखी.
नक्सलवाद का करेंगे समूल नाश: अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद समस्या देश में अब खात्मे के कगार पर नक्सलवाद की सिर्फ पूंछ बच गई है. मोदी सरकार तीसरी बार आएगी तो अगले तीन साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का समूल नाश होगा. नक्सलवाद के खतरे को हम खत्म करने का काम करेंगे.
"प्रधानमंत्री मोदी ने देश को मजबूत किया है और देश वासियों को आतंकवाद से बचाया. एनडीए सरकार ने अपने 10 साल के शासन में नक्सलवाद को खत्म कर दिया है.लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका असर अभी भी बना हुआ है.भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई धीमी हो गई थी. भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है.54 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है, 150 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है और 250 से अधिक ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 10 वर्षों के भीतर, पीएम मोदी ने पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया. छत्तसीगढ़ में केवल इसकी पूंछ बची है. मोदी जी को तीसरा कार्यकाल दीजिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम तीन साल में नक्सलवाद खत्म कर देंगे.'': अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही: अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं" यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, हम आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे. हम कांग्रेस को भी इसे खत्म नहीं करने देंगे. वे झूठ का कारोबार कर रहे हैं." अमित शाह ने कहा कि आज अंबेडकर जी की जयंती है. पूरा देश उन्हें दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को लेकर याद कर रहा है. इस दिन लोग उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान की भावना को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए काम करते हैं. लेकिन ऐसे दिन पर भी कांग्रेस झूठ फैलाने में व्यस्त है.''