छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

देश से नक्सलवाद का करेंगे समूल नाश, रिजर्वेशन नहीं होगा खत्म और यूसीसी करेंगे लागू: अमित शाह - Amit Shah Attack on Congress

छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने तीन बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि देश में नक्सलवाद की पूंछ बची है वह भी सिर्फ छत्तीसगढ़ में है. इस नक्सल समस्या का बहुत जल्द ही खात्मा होगा. इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि बीजेपी कभी भी आरक्षण खत्म नहीं होने देगी. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में हम देश में यूसीसी यानि की यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का काम करेंगे.

AMIT SHAH ATTACK ON CONGRESS
छत्तीसगढ़ में अमित शाह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:16 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव के खैरागढ़ में अमित शाह ने कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार किया. उनके भाषण में कांग्रेस सरकार के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार का जिक्र था. इसके अलावा अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर सबसे बड़ी बात भी जनता के सामने रखी.

नक्सलवाद का करेंगे समूल नाश: अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद समस्या देश में अब खात्मे के कगार पर नक्सलवाद की सिर्फ पूंछ बच गई है. मोदी सरकार तीसरी बार आएगी तो अगले तीन साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का समूल नाश होगा. नक्सलवाद के खतरे को हम खत्म करने का काम करेंगे.

"प्रधानमंत्री मोदी ने देश को मजबूत किया है और देश वासियों को आतंकवाद से बचाया. एनडीए सरकार ने अपने 10 साल के शासन में नक्सलवाद को खत्म कर दिया है.लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका असर अभी भी बना हुआ है.भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई धीमी हो गई थी. भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है.54 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है, 150 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है और 250 से अधिक ने आत्मसमर्पण कर दिया है. 10 वर्षों के भीतर, पीएम मोदी ने पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया. छत्तसीगढ़ में केवल इसकी पूंछ बची है. मोदी जी को तीसरा कार्यकाल दीजिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम तीन साल में नक्सलवाद खत्म कर देंगे.'': अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही: अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं" यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, हम आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे. हम कांग्रेस को भी इसे खत्म नहीं करने देंगे. वे झूठ का कारोबार कर रहे हैं." अमित शाह ने कहा कि आज अंबेडकर जी की जयंती है. पूरा देश उन्हें दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को लेकर याद कर रहा है. इस दिन लोग उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान की भावना को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए काम करते हैं. लेकिन ऐसे दिन पर भी कांग्रेस झूठ फैलाने में व्यस्त है.''

मोदी सरकार आने पर यूसीसी होगा लागू: अमित शाह ने कहा मोदी सरकार के तीसरे टर्म में यूसीसी लागू होगा. उन्होंने बीजेपी के मैनिफेस्टो संकल्प पत्र के बारे में लोगों को बताया. अमित शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, तो समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. अमित शाह ने एनडीए सरकार बनने पर एक राष्ट्र, एक चुनाव को भी पेश करने की बात कही.

पहली बार रामलला का जन्मदिन उनके मंदिर में होगा: अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित किया और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करने का काम किया. कांग्रेस ने बीते 70 सालों में अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का काम किया. कांग्रेस ने राम मंदिर पर भटकाने वाली रणनीति बनाई. पीएम मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. ऐसा पहली बार होगा रहा है कि रामलला अपना जन्मदिन एक भव्य मंदिर में मनाएंगे.

अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के समय होने वाले आतंकवादी हमलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में आतंकवादी पाकिस्तान से हमारे यहां घुसकर हमले करते थे. मोदी सरकार में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की गई है. अमित शाह ने दावा किया कि पीएम मोदी देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इन सबके कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा अमित शाह ने कांग्रेस पर महादेव सट्टा एप समेत कई घोटालों को लेकर हमला बोला.

अब देखना होगा कि अमित शाह के बयानों पर कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. अमित शाह खैरागढ़ में राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय के लिए रैली को संबोधित करने आए थे. यहां 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

कमल का बटन इतने गुस्से में दबाना कि उसका करंट इटली तक पहुंचे: अमित शाह

छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक जमाएंगे रंग, कांग्रेस से राहुल प्रियंका, तो बीजेपी से राजनाथ,अमित शाह संभालेंगे चुनावी कमान

CAA को लेकर सीएम ममता पर बरसे शाह, बोले- घुसपैठियों को वोट बैंक समझती है टीएमसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details