नई दिल्ली:गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को कुर्सी से हटाने तक जिंदा रहूंगा. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल रविवार को अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज़्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही. अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे अनेक वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें.