रुद्रप्रयाग (उतराखंड): देश के विभिन्न राज्यों से लेकर विदेशों से भी भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. जहां आम श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोले की भक्ति कर रहे हैं तो वहीं विदेशों से पहुंच रहे भक्त ध्यान गुफा में जाकर साधना कर रहे हैं. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना स्टेंस ने साधना की है. इसके साथ ही वो इस सीजन में साधना करने वाली पहली साधक हैं. साथ ही इस ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिवभक्त भी बन गई हैं. सिमोना ने दो दिन तक ध्यान गुफा में रहकर भगवान शिव की साधना की.
ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिवभक्त बनीं सिमोना: जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों अमेरिका की सिमोना स्टेंस गौरीकुंड से पैदल ही 19 किमी की दूरी तय कर केदारनाथ धाम पहुंची थी. सिमोना पहली बार केदारनाथ धाम पहुंची और यहां पहुंचने के बाद वे सीधे ध्यान गुफा गईं. इस ध्यान गुफा में साधना के लिए सिमोना ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी. सिमोना स्टेंस काफी खुश भी नजर आईं. उन्होंने बताया कि भगवान शिव की भूमि में आकर उन्हें अपार शांति की अनुभूति हुई है.
सिमोना बोलीं- केदारनाथ में साक्षात शिव का वास:यहां तक पहुंचना ही, किसी चमत्कार से कम नहीं है. 19 किमी की खड़ी पैदल यात्रा करने के बाद जो दृश्य सामने नजर आता, उससे मन में शिव के प्रति एक भाव जागृत होता है. साक्षात केदारनाथ धाम में शिव का वास है. उन्होंने बताया कि ध्यान गुफा में दो दिनों तक रहकर ओम नमः शिवाय मंत्र का निरंतर जाप किया गया. इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य सभी परेशानियों से पार हो जाता है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, लेकिन अमेरिका की सिमोना स्टेंस पहली साधक हैं, जिन्होंने ध्यान गुफा में दो दिनों तक रहकर साधना की है. ध्यान गुफा के लिए जून महीने तक की बुकिंग मिल चुकी हैं.