उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना ने की साधना, बोलीं- साक्षात शिव का है वास - Kedarnath Meditation Cave - KEDARNATH MEDITATION CAVE

America Simona Meditated in Kedarnath Rudra Meditation Cave केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पत्थर से ध्यान गुफाएं तैयार की गई हैं. जिसे बनाए 6 साल हो गए हैं, लेकिन पहली बार इस ध्यान गुफा में किसी विदेशी साधक ने साधना की है. वो है अमेरिका की सिमोना स्टेंस. जो इस सीजन में साधना करने वाली पहली साधक भी हैं. सिमोना 16 किमी पैदल चलकर केदारनाथ पहुंची और 2 दिनों तक ध्यान गुफा में रहकर योग व साधना किया.

America Simona Meditated in Kedarnath Meditation Cave
केदारनाथ ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना स्टेंस (फोटो- GMVN/ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 4:41 PM IST

Updated : May 16, 2024, 5:10 PM IST

रुद्रप्रयाग (उतराखंड): देश के विभिन्न राज्यों से लेकर विदेशों से भी भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. जहां आम श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोले की भक्ति कर रहे हैं तो वहीं विदेशों से पहुंच रहे भक्त ध्यान गुफा में जाकर साधना कर रहे हैं. इसी कड़ी में केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना स्टेंस ने साधना की है. इसके साथ ही वो इस सीजन में साधना करने वाली पहली साधक हैं. साथ ही इस ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिवभक्त भी बन गई हैं. सिमोना ने दो दिन तक ध्यान गुफा में रहकर भगवान शिव की साधना की.

ध्यान गुफा में साधना करने वाली पहली विदेशी शिवभक्त बनीं सिमोना: जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों अमेरिका की सिमोना स्टेंस गौरीकुंड से पैदल ही 19 किमी की दूरी तय कर केदारनाथ धाम पहुंची थी. सिमोना पहली बार केदारनाथ धाम पहुंची और यहां पहुंचने के बाद वे सीधे ध्यान गुफा गईं. इस ध्यान गुफा में साधना के लिए सिमोना ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी. सिमोना स्टेंस काफी खुश भी नजर आईं. उन्होंने बताया कि भगवान शिव की भूमि में आकर उन्हें अपार शांति की अनुभूति हुई है.

केदारनाथ ध्यान गुफा (फोटो सोर्स- गढ़वाल मंडल विकास निगम)

सिमोना बोलीं- केदारनाथ में साक्षात शिव का वास:यहां तक पहुंचना ही, किसी चमत्कार से कम नहीं है. 19 किमी की खड़ी पैदल यात्रा करने के बाद जो दृश्य सामने नजर आता, उससे मन में शिव के प्रति एक भाव जागृत होता है. साक्षात केदारनाथ धाम में शिव का वास है. उन्होंने बताया कि ध्यान गुफा में दो दिनों तक रहकर ओम नमः शिवाय मंत्र का निरंतर जाप किया गया. इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य सभी परेशानियों से पार हो जाता है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, लेकिन अमेरिका की सिमोना स्टेंस पहली साधक हैं, जिन्होंने ध्यान गुफा में दो दिनों तक रहकर साधना की है. ध्यान गुफा के लिए जून महीने तक की बुकिंग मिल चुकी हैं.

ध्यान में लीन अमेरिका की सिमोना (फोटो सोर्स- गढ़वाल मंडल विकास निगम)

बीते 6 सालों में ध्यान गुफा में पीएम मोदी समेत देश के विभिन्न राज्यों के कई साधक यात्रा काल में साधना कर चुके हैं. ध्यान गुफा में पहुंचने वाले साधकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह ध्यान गुफा केदारनाथ के गरुड़चट्टी में है. जहां ध्यान करने के लिए प्रति व्यक्ति 3500 रुपए किराया एक रात का चुकाना होगा. इसकी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट https://gmvnonline.com से करा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी 17 घंटे साधना: केदारनाथ धाम में बनाई गई ध्यान गुफा पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में ध्यान गुफाओं को बनाए जाने को लेकर विशेष निर्देश दिए थे, जिसके बाद धाम में 3 ध्यान गुफाएं बनाई गई हैं.

साल 2019 में 18 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे थे तो वे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद ध्यान गुफा चले गए थे. जहां उन्होंने 17 घंटे तक साधना के साथ ध्यान लगाया था. इसके बाद से ही ध्यान गुफा में साधना करने को लेकर भक्त पंजीकरण करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 16, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details