पीएम मोदी के लिए ऐसी दीवानगी, अमरीकी पिता-पुत्र की जोड़ी शिलॉन्ग से ऑटो से पहुंची काजीरंगा नेशनल पार्क - PM Modi in Kaziranga Park
PM Modi in Kaziranga Park, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जाने वाले हैं. उनसे मुलाकात करने के लिए अमेरिका के रहने वाले एक पिता और बेटे की जोड़ी ने शिलांग से काजीरंगा तक की एक अजब यात्रा की. उन्होंने शिलॉन्ग में एक ऑटो खरीदा और वहां से उसे चलाकर काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे.
अमेरिकी पिता-पुत्र की जोड़ी मोदी से मिलने पहुंची काजीरंगा
अमेरिकी पिता-पुत्र की जोड़ी मोदी से मिलने पहुंची काजीरंगा
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचेगे. यह खबर मिलते ही पर्यटक प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए काजीरंगा पार्क में जुटने लगे हैं, हालांकि पूरे इलाके को भारी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. इस बीच दो विदेशी पर्यटकों ने एक असाधारण कदम उठाया. संयुक्त राज्य अमेरिका के एक पिता और पुत्र की जोड़ी शिलांग से ऑटो चलाकर काजीरंगा पहुंची है.
अमेरिका से काजीरंगा की यात्रा पर आए पिता-पुत्र का नाम लेइन मुइलमैन और नैट मुइलमैन है. दोनों ने बताया कि वे भारत में उत्तर पूर्व की सुंदरता का आनंद लेने के लिए अमेरिका से आए हैं. वे 28 फरवरी को अमेरिका से शिलॉन्ग पहुंचे. शिलांग से वे गुरुवार को काजीरंगा पहुंचे. प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत होने के अलावा, पिता और पुत्र की जोड़ी ने पूर्वोत्तर और उसके लोगों के आतिथ्य की भी प्रशंसा की.
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व धरोहर स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की खबर मिलने पर वे विशेष रूप से काजीरंगा पहुंचे हैं. यह अनुमान लगाने में कोई कठिनाई नहीं है कि उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी से एक बार करीबी मुलाकात करना है. गौरतलब है कि दोनों पिता-पुत्र शिलांग से ऑटो रिक्शा खरीदकर और खुद ही चलाकर काजीरंगा पहुंचे हैं. वहीं, उनके ऑटो पर काजीरंगा में गैंडा संरक्षण का संदेश भी लिखा है.
पिता और पुत्र ऑटो रिक्शा में चित्रित चित्रों के साथ काजीरंगा में गैंडों की सुरक्षा के मुद्दे को प्रस्तुत करते हुए काजीरंगा के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित काजीरंगा आगमन को लेकर सरकार, प्रशासन और वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए पनबारी में तीन-तीन हेलीपैड बनाये गये हैं.